Barabanki News... जिले की स्वाट-सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी कम्पनी LUCC के माध्यम से करीब 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इऩके पास से पासबुक, बॉण्ड पेपर व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किये गए हैं। जिले के अलावा इन लोगों ने कई राज्यों में भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाया था। 111 आपको बता दें कि 22 नवंबर को बदोसराय थाना क्षेत्र के बरोलिया गांव की किरन वर्मा पुत्री स्व0 सालिकराम वर्मा ने तहरीर दिया कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के उक्त गांव के ही एजेण्ट रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद ने कूटरचित बांड देकर 1,25,000 रुपये छल एवं धोखाधड़ी करके ले लिये एवं कम्पनी बंद कर के कम्पनी मालिक भाग गये। उक्त तहरीर पर थाना बदोसराय पर राम नरेश समेत 08 नफर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर गुरूवार को फर्जी एलयूसीसी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्तों फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के साढ़ेमऊ गांव के संजीव कुमार वर्मा पुत्र कमलेश चन्द्र (कम्पनी का उप जनपद हेड), सफदरगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के मजरे केवलापुर के स्वामी दयाल मिश्रा पुत्र तुलसीराम (मैनेजर), जैदपुर थाना क्षेत्र के घिसियावन पुरवा मजरे मुरलीगंज के.रामशरण वर्मा पुत्र सुंदर लाल (मैनेजर), रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद (एजेण्ट/कलेक्शन कर्ता) और जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर के मनोज कुमार मौर्या पुत्र भीकू मौर्या (मैनेजर) को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 33 अदद पासबुक, 05 बाण्ड पेपर, 01 एमजी हेक्टर की ईवी कार, 01 फार्च्यूनर कार बरामद की गई।
पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा जनपद व प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य प्रदेशों में फर्जी कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर कम्पनी का जनपद मुख्य प्रबन्धक अपने नीचे डाउनलाइ एजेण्ट के रूप में जोड़कर उनके माध्यम से जनता के मध्य जाकर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनता के भोले भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करते हैं। कम्पनी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में उल्लेखित मुख्यालय का पता 2ND फ्लोर, C-8 ओसियन प्लाजा, शालीमार गार्डन EXT-2, शाहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तस्दीक की गई, तो वहां पर इस नाम की कोई कम्पनी संचालित नहीं है। यह कम्पनी फर्जी तरीके से बैंकिंग का काम करती है। जिसका पंजीकरण आरबीआई में नहीं है। जब पीड़ित उनसे अपनी स्कीम के पूरा होने पर पैसे वापस मांगते हैं, तो उन्हें पैसा देने में आना कानी कर छल करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1500-2000 लोगों से पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी की गई। जिसमें उत्तम सिंह राजपूत एवं संजीव कुमार वर्मा मुख्य अभियुक्त हैं। कम्पनी के विरुद्ध उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में कई अभियोग पंजीकृत हैं जिनसे सम्पर्क किया जा रहा है।
Barabanki News
Cheated
states
creating
company
promised
double
amount
short time
0 टिप्पणियाँ