ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: अब पुरानी आम के बागान में होगा अच्छा उत्पादन, किसान इस योजना का लाभ लेने में न करें देर

 

Barabanki News... एकीकृत बागबानी मिशन योजना के तहत फलों के बगान के जीर्णोधार कार्यक्रम के तहत चयनित नवाबगंज तहसील के सहलिया गांव स्थित आदिल हसन की बाग का  उद्यान निरीक्षक अनिल शुक्ला ने मंगलवार को निरीक्षण किया और बाग के जीर्णोधार और अधिक उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

   

उद्यान निरीक्षक अनिल शुक्ला ने बताया कि आदिल हसन की बाग का चयन उपरोक्त योजना के तहत किया गया है। विभाग की निगरीनी में इनकी बाग का जीर्णोधार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए और अधिक उत्पादन के लिए इन्हें पुरानी डालों को काटने का सुझाव दिया गया है। इसके लिए इन्हें प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अनिल शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष दो-चार हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर आम के बगान हैं। पुरानी बागों के मालिकान से विभाग की तरफ से अनुरोध किया गया है कि वो इस योजना का लाभ लें और बागों का जीर्णोधार करके और अधिक उत्पादन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ