Barabanki News... जिले के रामनगर स्थित श्री लोधेश्वर महादेवा में सात दिवसीय महोत्सव शुक्रवार से आरंभ हो गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार की दोपहर महादेवा पहुंचकर बैंड की मधुर धुनों के बीच विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर व भोलेनाथ के दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर महादेवा महोत्सव का शुभारंभ किया।
महादेवा महोत्सव इस बार "शिवोऽहम्" की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। मंदिर परिसर से लेकर मंदिर में फूल-मालाओं से सजावट की गई है। गर्भगृह को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। श्री लोधेश्वर महादेव के दरबार में शुक्रवार को पूजन-अर्चन हरि ओम स्वस्ति न इंद्रो स्वस्ति। स्वस्ति नः पूषा स्वस्ति न वृहस्पति दधाति... के वैदिक मंत्र गूंजते रहे। विश्व कल्याण द्वार पर जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित पूर्व विधायक शरद अवस्थी आदि भोलेनाथ की आराधना के लिए मंदिर पहुंचे जहाँ पर अनिल शास्त्री, आदित्य तिवारी व मंदिर के पुजारी वीरेंद्र शास्त्री द्वारा अंग वस्त्र, नारियल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, शहद आदि से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई गई।
इस दौरान पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद जिलाधिकारी मेला मैदान में सांस्कृतिक मंच पर पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैण्ड के कलाकारों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने उद्घाटन संबोधन में सभी जनपद वासियों से महादेवा महोत्सव में आने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम पवन कुमार, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लाॅक प्रमुख संजय तिवारी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।
महादेवा महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। पियूष म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शिव भजन तेरा दर तो हकीकत में जन्नत का नजारा है, आदि सहित अनेक मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिंगर पीयूष द्वारा मैने भी तो पी है भक्ति तेरे नाम की आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा लोक गायिका अर्चना एंड ग्रुप द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति दी गयी। उन्होंने अपने भजन, मैं भूल गया रे भजन करना बाबा से कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके बाद आज मिथला नगरिया, एक बार वृन्दावन, भोले ओ भोले आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी।
पर्णिका के कथक नृत्य पर झूमें दर्शक
महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बालनृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव ने कथक नृत्य की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पर्णिका श्रीवास्तव और निखिल ने अपनी प्रस्तुति, शंकर अति प्रचंड नाचत शिव ढंमरू बाजे की प्रस्तुति दी। दूसरी प्रस्तुति चंद्रचूर्ण शिव शंकर पार्वती शिव स्तुति की रही और तीसरी प्रस्तुति राधा के संग छेड़खानी करे नटवर नंदलाला, कान्हा रे पर तराना की शानदार प्रस्तुति दी। अपर जिलाधिकारी श्री इन्द्रसेन, उपजिलाधिकारी रामनगर श्री पवन कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, तहसीलदार रामनगर आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।
बाहर सुगम संगीत के कलाकारों ने सजाई सांस्कृतिक शाम
महादेवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति बाहर सुगम संगीत के कलाकारों द्वारा की गई। बहार सुगम संगीत प्रभाग के निदेशक प्रभात नारायण दीक्षित के द्वारा रचित श्री गणेश वंदना हे गणपति गज बदन विनायक तुम हो सृष्टि की कुल गणनायक भजन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्वरचित शिव भजन जय भोले भंडारी शिव शंकर त्रिपुरारी अद्भुत छटा निराली देखी जब से तुम्हारी मैं तो हो गई भोले के संग संग मैं तो रंग गई भोले के रंग रंग मैंने पीली भोले की भंग भंग भजन को बहार सुगम संगीत प्रभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस श्रृंखला में शिवराजे फ्यूजन बैंड के संचालक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के नेतृत्व में अभिजीत प्रत्युष, वंशिका, अदिति, अंशिका ने बॉलीवुड गानों का मैशअप प्रस्तुत किया फिर अदिति और कार्तिकेय ने युगल गीत लग जा गले प्रस्तुत किया। वंशिका गुप्ता ने आओगे जब तुम सजना गीत प्रस्तुत किया। समस्त कार्यक्रम का संगीत अंजीत द्विवेदी ऑक्टोपैड रवि कुमार ने सिंथेसाइजर विशाल ने नाल द्वारा और कार्तिककेय अभिजीत प्रत्युष ने गिटार के द्वारा संगत किया। इसके बाद प्रशांत बाल विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
Barabanki News
Shivo'ham
Mahadeva Festival
launched,
faith
culture
converge
0 टिप्पणियाँ