ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: वन माफियाओं पर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

 

Barabanki News... हरख रेंज के रामापुर गांव में बगैर परमिट काटे गए 7 प्रतिबंधित आम व जामुन पेड़ों के मामले में मंगलवार रात वनरक्षक ने ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय वन माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

हरख रेंजर प्रदीप सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को बगैर सूचना व परमिट के कोठी थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में प्रतिबंध पेड़ों की कटान की सूचना मिली थी। इसकी जांच क्षेत्रीय वन दरोगा सचिन कुमार पटेल व वन रक्षक अनिल कुमार तिवारी द्वारा की गई। जिसमे प्रतिबंधित चार आम व तीन जामुन के पेड़ों काटने की पुष्टि हुई। मौके से कटान स्थल से ठूठ पाए गए। लेकिन इसकी लकड़ी ठेकेदार द्वारा उठाकर बिक्री कर दी गई। इसकी कटान क्षेत्र के मकनीपुरवा मजरे शाहपुर गांव निवासी ठेकेदार अलीम पुत्र फरखू द्वारा काटा जाना पाया गया। उससे जुर्माने की कार्रवाई के लिए अस्वस्थ किया गया। मगर ठेकेदारों द्वारा विभागीय कार्रवाई में सहयोग नहीं किया गया। ऐसे में मंगलवार की देररात वनरक्षक अनिल कुमार तिवारी की तहरीर पर कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज किया है। रेंजर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार के विरुद्ध उप्र ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 (4 व 10) व उप्र ट्रांजिट ऑफ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रुल्स 1978 ( 3 व 28) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 परमिट से ज्यादा काटे पेड़, वन दरोगा ने कराया मुकदमा 

 जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तुजा में अवैध कटान‌ को लेकर वन‌ दरोगा व प्रभारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताते चलें कि मो इलितजा पुत्र इब्राहीम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर बाराबंकी के बाग में लगे पेड़ों हेतु परमिट सं 219352 1 फरवरी को पत्रांक 4316/22-19 20 01/02/2025 ‌द्वारा बाग के चार पेड़ व जामुन के तीन पेड़ के कटान हेतु अनुमति ली गई थी, किन्तु मो इलतिजा इबराहीम टिकरा मुर्तजा ‌द्वारा लकड़ी ठेकेदार मुकीम पुत्र जुम्मन, सद्दाम, जुम्मन निवासी गण बलछत जैदपुर,मेराज खुदा बक्स टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर, साबिर अली पारादीपू थाना- सतरिख, निजामुदीन पुत्र यासीन शाहपुर थाना जैदपुर द्वारा मिलकर परमिट के अतिरिक्त आम के 6 पेड़ व जामुन के तीन पेड़ का अवैध कटान किया गया। जिसकी शिकायत जैदपुर थाने में वन दरोगा सचिन कुमार के करने पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।

Barabanki News
department's 
action 
forest mafia
stirred


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ