ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: अब ड्रोन से खेतों में डाली जाएगी दवा और खाद का छिड़काव

 


रिपोर्ट-मो रिजवान

Barabanki News... जिले के मसौली ब्लॉक के बड़ागांव में हालीआन प्रोजेक्ट के तहत मेंथा की फसल में ड्रोन से दवा छिड़काव का प्रयोग किया जा रहा है। दो दिन में करीब ड्रोन से करीब 4 सौ बीघा मेंथा मे कीटनाशक दवा और नैनो जिंक का छिड़काव किया गया है। नई टेक्नॉलॉजी के कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल से किसानों को फायदा ही फायदा होगा। समय के साथ ही इससे खेती में उनकी लागत भी कम होगी और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। 

 आपको बता दें कि सीएसआईआर सीमैप द्वारा लगातार टिकाऊ खेती पर कार्य कर रही है। इसी टिकाऊ खेती के अन्तर्गत सीएसआईआर सीमैप के डायरेक्टर डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार वर्मा तथा डॉ मनोज सेमवाल के आदेशानुसार हालीआन प्रोजेक्ट के अंतर्गत मसौली ब्लॉक क्षेत्र के बड़ागांव गांव में किसानों के खेतों में ड्रोन से दवा का छिड़काव किया गया।

 बताते चलें कि गत दिसंबर माह मे सिमैप कम्पनी द्वारा हालीआन प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत बड़ागांव व आसपास के 250 किसानों को उन्नतिशील सिमउन्नति की जड़ का वितरण किया था। बीते दो दिनों से ग्राम पंचायत बड़ागांव मे चल रहे दो ड्रोन से करीब 4 सौ बीघा मेंथा मे कीटनाशक दवा नैनो जिंक का छिड़काव ड्रोन पायलट सुनीता वर्मा तथा शुभी सिंह ने छिड़काव किया। 

स मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, सीएसआईआर सीमैप के शोधार्थी मयंक श्रीवास्तव ने नैनो यूरिया,तथा अन्य दावा जो किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से पड़ी उसके बारे में उनको समझाया। सीएसआईआर सीमैप के अन्य शोधार्थी अंकुल वर्मा ,धर्मेन्द्र सिंह वर्मा,अमरेंद्र कुमार सिंह,सुधीर यादव,दीपचंद्र निषाद भी मौजूद रहे।


Now drone will be poured into the fields and spraying of medicine and fertilizer

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ