Barabanki News... जातिगत जनगणना से सामाजिक न्याय को नई उड़ान मिलेगी। जातीय जनगणना वो आईना है जो देश की सामाजिक सच्चाई को सामने लायेगा। जननायक राहुल गांधी की ये पहल ऐतिहासिक और दूरदर्शी है। कांग्रेस पार्टी समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार के लिये संघर्षरत है और राहुल गांधी वो नेतृत्व है जिन्होनें सत्ता को सामाजिक हकीकत के आगे झुकने पर मजबूर कर दिया है। मोदी सरकार ने जिस प्रकार जातीय जनगणना की दिशा में कदम बढ़ाया है वो कांग्रेस पार्टी के वैचारिक नेतृत्व और राहुल गांधी के सामाजिक न्याय हेतु संकल्प का प्रत्यक्ष परिणाम है। आज का ये कार्यक्रम केवल धन्यवाद ज्ञापित करने के लिये नही बल्कि एक राजनैतिक संदेश है, की कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को अन्तिम मुकाम तक पहुंचायेगी।
उक्त उद्वगार पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया ने शुक्रवार को अपने ओबरी आवास पर जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की वैचारिक जीत पर कांग्रेसजनों द्वारा धन्यवाद जुलूस निकालकर जननायक राहुल गांधी का आभार व्यक्त करने के पूर्व व्यक्त किये। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर अपने नेता जननायक राहुल गांधी केे प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
उक्त अवसर पर पूर्व सांसद डॉ पीएल0 पुनिया ने जननायक नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी को आभार ज्ञापित करते हुये कहा कि, जातीय जनगणना की मांग को राष्ट्रीय एजेंडें में स्थापित करने का पूरा श्रेय राहुल गांधी जी को जाता है। उन्होने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान गांव-गांव गली-गली में जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय की पहली शर्त बताते हुये जनचेतना जगाई और लोकसभा के चुनाव 2024 के हर मंच से जातीय जनगणना की बात को उठाकर इसे न्याय पत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओबरी आवास से पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अगुवाई में सैंकड़ों कांग्रेसजनों के साथ धन्यवाद जुलूस के निकलते ही लखनऊ अयोध्या रोड पर पहुंचते ही भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने जुलूस को रोककर आगे नही जाने दिया। जिसपर कांग्रेसजनों और स्थानीय पुलिस में जुलूस निकालने को लेेकर झड़प हुयी। अंत में गगनभेदी नारों के साथ कांग्रेेसजनों ने जननायक राहुल गांधी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये धरना देकर धन्यवाद जुलूस का समापन किया।
धन्यवाद जुलूस में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया, मोहम्मद मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, शिव बहादुर वर्मा, अजीत वर्मा, केसी श्रीवास्तव, अजय रावत, राम हरख रावत, रामानुज यादव, प्रशान्त सिंह, देवेन्द्र सिंह मोनू, जयंत गौतम, रमेश कश्यप, मोहम्मद ऑरिफ, अखिलेश वर्मा, सन्तशरण वर्मा, अनुराग यादव, शबनम वारिस, सईस्ता अख्तर, तस्लीमन खान, नसरीन बानों प्रीति शुक्ला, अरशद अहमद, राजेन्द्र गोस्वामी, मोनू वर्मा, प्रदीप वर्मा, गुड्डू गौतम, रामकुमार लोधी, जसवन्त यादव, प्रशान्त सिंह, पं0 श्रीेकान्त मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, गोपी कनौजिया, सुरेन्द्र वर्मा, मोहम्मद जीशान, सौरभ पाण्डेय, सुरेन्द्र वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन थे।
Police stopped the Congress procession, said- we will take the fight for social justice to the last point

0 टिप्पणियाँ