Lucknow News... प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह मई में आबकारी विभाग ने 4900 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 5451.22 करोड़ रुपये (111.25 प्रतिशत) के राजस्व की प्राप्ति हुई है। जबकि गत वर्ष इसी माह के लिए निर्धारित लक्ष्य 4900 करोड़ रुपये के सापेक्ष 4593.44 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया था। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह मई, तक 9770.68 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह मई तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के कुल 19,800 अभियोग दर्ज करते हुए 5.47 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 3,681 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 716 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 27 वाहनों को जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत का अनुमानित बाजार मूल्य रू. 18.53 करोड़ रहा है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि 2024-25 में मई, तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के कुल 18,026 अभियोग दर्ज करते हुए 5.03 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी थी। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 4,330 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 1,466 व्यक्तियों को जेल भेजा गया था तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 37 वाहनों को जब्त किया गया था। बरामद शराब की कीमत का अनुमानित बाजार मूल्य रू. 13.48 करोड़ रहा है।
More drinks were served this May than last year, revenue of Rs 600 crore more than the target

0 टिप्पणियाँ