ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: आक्रोशित किसानों ने खाद से लदा ट्रक रोककर किया प्रदर्शन, अधिकारियों के सामने हुआ आत्मदाह का प्रयास

 

Barabanki News... जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में खाद की कमी से परेशान सैकड़ों किसान दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों के प्रदर्शन के दौरान वहां प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश ही कर रहे थे कि इसी बीच एक किसान ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह उसे रोक लिया। इसके बाद घंटों बवाल के बाद तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा की उपस्थिति में पुलिस पहरे में एक ट्रक खाद का वितरण किया गया। 

 आपको बता दें कि इन दिनों खाद के लिए केंद्रों के चक्कर काट रहे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। रविवार को बदोसरांय थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थिति शिव फर्टीलाईजर की दुकान पर एक ट्रक खाद लदा ट्रक ख़ड़ा होने की सूचना पर किसानों का जमावड़ा वहां लग गया। एकत्रित किसान खाद के लिए बदोसरांय कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश पाण्डेय की अगुवाई में ट्रक के पास ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसानों का आरोप था कि एक ट्रक पर करीब 700 बोरी यूरिया खाद पहुंची थी, लेकिन उस खाद को वितरण न करके अन्य दूसरे ट्रक पर लादने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद किसान आक्रोशित हो गए। 111 सूचना के बाद शाम करीब 4 बजे तहसीलदार किसानों को मनाने में जुटे रहे। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा व कोतवाल संतोष कुमार किसानों को मना ही रहे थे कि इतने में किसान त्रिभुवन वर्मा निवासी पीठापुर बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया और उनके सामने ही छिड़कर आग लगाने का प्रयास करने लगा। लोगों ने बोतल छीना और उसको पकड़ लिया। किसान पूरी खाद इसी क्षेत्र में वितरण करने की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं तहसीलदार किसानों से बातचीत करते हुए काफी देर बाद खाद का वितरण शुरू कराया।

 किसान त्रिभुवन ने बताया कि नगराम खाद भंडार में तीन दिन से खाद लेने आते हैं पर खाद नहीं मिल रही है। इससे मैं काफी परेशान हो गया हूं। अधिकारी खाद को लेकर बात नहीं कर रहे हैं। अगर खाद न मिला तो जान दे दूंगा। किसानों ने एक ऐसे ट्रक को रोका, जिसमें उनके क्षेत्र के लिए आई खाद को चोरी-छिपे दूसरे केंद्र पर भेजा जा रहा था। सुबह से किसान लाइन में लगे थे सैकड़ों किसान जब उन्हें जानकारी हुई खाद नहीं मिलेगी तो किसान ट्रक के पास धरने पर बैठे गए और कहने लगे कि जब तक उन्हें खाद नहीं मिलेगी, वे वहां से नहीं हटेंगे। 

राकेश पान्डेय ने बताया कि यह उर्वरक उनके क्षेत्र के लिए आई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसे दरियाबाद भेजा जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विरोध का किसी किसान यूनियन या संगठन से कोई संबंध नहीं है। किसान कृपाराम ने भी अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वे कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं। किसान सत्यम वर्मा ने आरोप लगाया कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में खाद नहीं मिल रही है, जबकि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र को खाद भेजी जा रही है। किसान चंदन सोनकर ने अधिकारियों से मांग की है कि खाद की जांच करवाकर उचित वितरण किया जाए। जिस क्षेत्र के लिए खाद आई है, वहीं इसका वितरण होना चाहिए।

Angry farmers stop truck loaded with fertilisers, attempt to immolate themselves in front of officials

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ