ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: DM की मेहनत लाई रंग, 47 से 9वें पायदान पर पहुंची CM डैशबोर्ड में जिले रैंकिंग

 

Barabanki News... जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशन में जिले के सभी अधिकारियों के प्रयासों से सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में गत माह के सापेक्ष व्यापक सुधार हुआ है। इस माह जनपद की विकास कार्यों में 09वीं रैंक है, जबकि गतमाह जनपद की रैंकिंग 47 थी। इसी प्रकार इस माह जनपद की राजस्व व विकास कार्यों की सम्मिलित रैंक 11वीं है, जबकि गतमाह 25 वीं रैंक थी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले के सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी अधिकारी और प्रयास करें, जिससे कि हमारा जनपद सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पा सके। 

 उल्लेखनीय है कि सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की 54 परियोजनाओं को 'ए' ग्रेड मिला है। इसी प्रकार 08 परियोजनाओं को 'बी' ग्रेड और 03 परियोजनाओं को 'सी' ग्रेड प्राप्त हुआ है।

DM's hard work paid off, district ranking in CM dashboard from 47th to 9th position


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ