Barabanki News... DM शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मंगलवार को जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान, विद्यालय कायाकल्प कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन योजना, बालिका शिक्षा, छात्रवृत्ति योजनाओं सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति व नामांकन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन स्थिति पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से एक-एक कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपस्थिति बढ़ाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के बावजूद पूरे डलई, बनीकोडर, मसौली, त्रिवेदीगंज और सिद्धौर ब्लॉकों में कम प्रगति पाए जाने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन बाधित करने और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे 20 विद्यालय चिन्हित करें जिनकी उपस्थिति में सुधार की आवश्यकता है, साथ ही ऐसे विद्यालय भी चुनें जिनकी शैक्षिक उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। इन विद्यालयों में सुधार हेतु नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों को विशेष रूप से ऐसे बच्चों पर फोकस करना चाहिए जिनकी उपस्थिति नियमित नहीं है, और उन विद्यार्थियों पर भी जो अपेक्षाकृत पढ़ाई में कमजोर हैं। इसके साथ ही, प्रत्येक कक्षा से दो मेधावी और दो कमजोर विद्यार्थियों का चयन करते हुए प्रत्येक विद्यालय से कुल 10 बच्चों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें विशेष शैक्षणिक सहयोग एवं बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई सतत रूप से जारी रह सके। साथ ही, प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक निर्धारित समय पर आएँ और निर्धारित समय पर ही विद्यालय छोड़ें इसका सख्ती से पालन कराया जाए। डीएम ने यह भी उल्लेख किया कि प्रार्थना सभा में प्रतिदिन टॉपिक आधारित भाषण अलग-अलग विद्यार्थियों द्वारा कराया जाए, जिसका उद्देश्य केवल औपचारिकता न होकर विद्यार्थियों की वाचिक अभिव्यक्ति, मंच संचालन एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हो। इस गतिविधि का विद्यालय स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। साथ ही अच्छे बच्चो की ब्लॉक व जनपद स्तर प्रतियोगिताये भी कराई जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
DM strict on laxity in attendance of students, withholds salary of 5 BEOs
0 टिप्पणियाँ