ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: GDP का 6 प्रतिशत हो शिक्षा का बजट-CPI

 

Barabanki News... भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के विलय के विरोध में प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर CPI ने देश की GDP का 6 प्रतिशत शिक्षा के लिए आवंटित करने की माग की और इस वर्ष शिक्षा का बजट कम करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। 

 इस मौके पर कामरेड बृजमोहन वर्मा ने कहा कि पूरे देश की GDP का 6 प्रतिशत शिक्षा का बजट होना चाहिए परन्तु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 4.65 प्रतिशत ही जारी किया गया। जिससे देश का युवा शिक्षा से वंचित होगा। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार की गलत शिक्षा नीतियाँ गरीबों और ग्रामीणों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही हैं कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे को शिक्षा देने के लिए ही प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल खोले गये थे, जिन्हे सरकार बंद कर रही है इस अवसर पर सह सचिव विनय कुमार सिंह, प्रमेन्द्र कुमार, मुनेश्वर गोस्वामी, ज्ञानेश्वर वर्मा,एड. श्याम सिंह, एड.अंकुल वर्मा,दीपक वर्मा, दीपक शर्मा, एड संदीप वर्मा, एड. राजेंद्र सिंह, निर्मल वर्मा, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, करण राजपूत, आशीष शुक्ला, प्रेमचंद वर्मा,जितेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष वर्मा, रामनरेश वर्मा, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।


Education budget should be 6% of GDP: CPI

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ