ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: पत्रकारिता में ईमानदारी और शुचिता जरूरी- बैजनाथ

 

Barabanki News... पत्रकारों की जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ जाती है, क्यूंकि पत्रकार को देश का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। यह बातें रविवार को एससी, एसटी आयोग के चेयरमैन बैजनाथ रावत ने विकास भवन रोड स्थित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं। 

 उन्होंने आगे कहा पत्रकार की छवि ईमानदार और शुचिता पूर्ण होनी चाहिए, वरना उन पर सवाल खड़े होने लगते हैं। उन्होंने कहा पत्रकार को जनसमस्याओं की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। क्यूंकि जनसामान्य को उनसे उम्मीदें जुडी़ होती हैं। पत्रकार को जनसरोकार से जुड़े मुद्दों, सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना चाहिए। जिससे जनता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पत्रकारों को पूरी निष्पक्षता से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। 

 कार्यक्रम मे अयोध्या मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्दोष पत्रकारों की आवाज उठाने का यह बड़ा और राष्ट्रीय स्तर का मंच है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपनी ईमानदारी के लिए और पत्रकारिता के लिए सजग रहें। जिलाध्यक्ष पीयुष वर्मा ने सैकड़ों की संख्या में जिले और ग्रामीण अंचलों से आये, संगठन के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और यूट्यूब चैनल से जुड़े पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास त्रिपाठी व अध्यक्षता डा. मतीन ने किया। 

 इस मौके पर पसमांदा महाराज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन, भाजपा नेत्री शशि जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अंकित, मुकेश मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार , नितेश मिश्रा, रंजीत गुप्ता, राहुल त्रिपाठी,मोहसिन मतीन सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Honesty and probity are important in journalism: Baijnath


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ