Barabanki News... आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की जिला कमेटी की अहम बैठक सोमवार को नगर के गांधी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न मदरसों के शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान अनुदानित मदरसों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण की कोशिश का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से समय से वेतन न मिलना,जीपीएफ,वार्षिक वेतन वृद्धि,शोषण,उत्पीड़न आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं कर्मचारी -शिक्षक महासंघ के जिला संरक्षक मंडल के सदस्य आरपी सिंह विशेन ने कहा कि परिषद एवं महासंघ आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिक्षकों/कर्मचारियों की एकता ही उसकी जीत का प्रतिबिंब है,इसलिए हम सब को कर्मचारियों के सम्मान और उनकी समस्याओं के निदान के लिए एकजुट रहना नितांत आवश्यक है, दूसरी ओर महासंघ के संरक्षक मंडल के सदस्य एवं सहायक वन कर्मचारी संघ के मंत्री अवनीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में उपस्थित कर्मचरियो को आश्वासन दिया कि कर्मचारी सम्मान,और समस्याओं के निदान के हर संघर्ष में हम सदैव आपके साथ हैं। उन्होंने भी संगठन की महत्ता पर बल दिया। वही विकास भवन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुस्तफा खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि आपस मे समन्वय बनाकर कर्मचारी हितों और उनके सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के महामंत्री ताजुद्दीन,मौलाना मो0 वाजिद सिददीकी प्रधानाचार्य देवा शरीफ,मो0 असहाब प्रधानाचार्य जैदपुर, मो0 जावेद किदवई,इरशाद अहमद आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो0कासिम अंसारी ने तथा संचालन उपाध्यक्ष मो0 इब्राहीम अंसारी ने किया।
Madrasa teachers will be with them at all times, assures district president of State Employees Joint Council
0 टिप्पणियाँ