Barabanki News... DM शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को डीआरडीए गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये अधिकारी प्रभावी कदम उठाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुई दुघर्टनाओं की समीक्षा करके उनकी पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाए। दुर्घटना बाहुल्य इलाकों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकिंत करते हुए उन स्थानों पर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाए। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों को अमल में लाया जाए।
DM ने कहा कि असेनी मोड़ पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। यहाँ पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिलाधिकारी द्वारा गोल्डन ब्लॉसम से असेनी मोड़ तक मार्ग पर कुछ गड्ढे होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना की बात कही गई, जिसको ठीक कराने के निर्देश दिए गए। दारापुर कट भी दुर्घटना बाहुल्य है। इसलिये यहाँ पर भी आवश्यक उपाय किये जाये। केवाड़ी मोड़ से सफेदाबाद तक बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिये केवाड़ी मोड़ कट को बंद कराने के निर्देश दिए। एनएचआई के अधिकारी आवश्यक कार्यवाही संपादित करें और रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। रसौली व लक्षबरबजहा में भी जरूरी आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे दुघर्टनाओं को रोका जा सके। जिले के दुर्घटना बाहुल्य स्थानों असेनी मोड़, दारापुर मोड़, सफेदाबाद, रसौली मोड़, सफदरगंज मोड़, दादरा मोड़, लक्षबर बजहा मोड़, प्रतापगंज मोड़, बभौरा मोड़, आदि स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर दुर्घटनाओं के रोकने के विशेष प्रयास किये जायें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर कराने के निर्देश
DM ने राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न कार्यों को समय पर न करने के दृष्टिगत संबन्धित ठेकेदार पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं है। बैठक में जो भी निर्देश दिए जाते हैं उन सभी निर्देशों का संबन्धित अधिकारी समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे स्थित पेड़ों के समीप मिट्टी की कटाव न होने पाए।
अधिकारियों को सभी ब्लैक स्पॉट का जॉइंट विजिट करने के निर्देश
DM ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारी ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही संपादित करें।
111
तेजगति वाहनों का किया जाए चालान
DM ने कहा कि ट्रकों और परिवहन विभाग की बसों व अन्य चारपहिया वाहनों की गति को नियंत्रित करने के प्रयास किये जायें। तेजगति वाहनों का चालान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गतवर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास किये जाए।
सड़कों पटरियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए DM ने कहा कि सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
111
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, सीओ यातायात, एआरटीओ अंकिता शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Plan prepared to prevent road accidents, FIR will be filed on contractors who do not complete work, DM also gave important responsibilities to officers
0 टिप्पणियाँ