ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: जाको राखे साईंयां, उफनाती सरयू में कूदी महिला, नाविकों ने बचाया

 

Barabanki News... जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को ये कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई। यहां एल्गिन ब्रिज के पास एक महिला ने उफनाती सरयू में छलांग लगा दी। इसके बाद वहां मौजूद नाविकों ने अपनी जान पर खेलकर बुजुर्ग महिला को बचा लिया। इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामननगर थाना क्षेत्र में एल्गिन ब्रिज के पास तुलसीपुर की एक बुजुर्ग महिला पुष्पा चौरसिया ने निजी कारणों से भयावह उफनाती सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। किन्तु ग्रामीण नाविकों ने जान पर खेल कर घाघरा की तेज धारा में डूब रही महिला की जान बचाई। क्षेत्रीय माहिर तैराक गोताखोरों ने डूब रही महिला को पकड़कर नाव में पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान तुलसीपुर निवासी पुष्पा चौरसिया के रूप में की जोकि दुष्यंत चौरसिया की पत्नी हैं। उन्होंने काफी पूछने पर भी नदी में कूदने का कारण नहीं बताया।

Woman jumps into swollen Saryu, rescued by sailors


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ