BARABANKI NEWS... मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरने के मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर रेल मंत्री पर तंज किया है। कांग्रेस ने घटनास्थल का एक 24 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए दो लाइन में रेल मंत्री पर बड़ा प्रहार किया है। 111 कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रील मंत्री जी, एक और 'छोटी घटना' हो गई है। यूपी के मथुरा में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। आप तक ये खबर पहुंच ही गई होगी, फिर क्या है... फटाक से रील बना लीजिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात वृंदावन रेलवे स्टेशन से थोड़ी हू दूर पर एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा शाम करीब 8 बजे हुआ है। इससे उस रूट पर यातायात प्रभावित रहा। दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ये हम रेल रूट है। यहां से गाड़ियां पश्चिम की तरफ जाती हैं। इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से आते हैं।
पीएम मोदी को कांग्रेस ने कैसे दी जन्मदिन की बधाई, क्या-क्या किए तंज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन पर लदा कोयल हादसे के बाद चारों तरफ फैल गया। रास्ता साफ करने की प्रक्रिया रात से ही शुरू कर दी गई थी। राहत और बचाव दल मौके पर था। ट्रेन में इंजन समेत 59 कोच थे। हादसा दिल्ली-मुंबई रुट पर बताया जा रहा है। .
train derailed
congress
rail minister
reel minister
viral video
0 टिप्पणियाँ