ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: मेलारायगंज में दिखा प्रकृति का विहंगम दृष्य, प्रवासी पंक्षियों को देख छाई खुशी की लहर, लेकिन थोड़ी ही देर में छा गई मायूसी

 

रिपोर्ट-इबादुर्रहमान 


 Barabanki News... जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के मेलारायगंज में रविवार की सुबह प्रकृति का ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के बड़े तालाब में प्रवासी पंक्षियों की आमद देखकर गांव में जबरदस्त उल्लास रहा है। हालांकि ये खुशी ज्यादा देर नहीं रही, प्रवासी पक्षियों के जाने के बाद लोगों में मायूसी भी रही।

   

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के मेलारायगंज के बड़े तालाब में रविवार सुबह बड़े तालाब में प्रवासी पंक्षी कलरव करते दिखाई दिए। देखते ही देखते पंक्षियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने प्रवासी पंक्षियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोग अपने-अपने मोबाइल से प्रवासी पंक्षियों के वीडियो और तस्वीर कैद करने लगे। हालांकि छोर दूर होने की वजह से प्रवासी पंक्षियों की साफ तस्वीरें तो नहीं आईं हैं, लेकिन लोगों का दावा है कि ये प्रवासी पंक्षी हैं और गांव में पहली दफा ही नजर आई हैं। बड़े तालाब काफी देर तक कलरव करने के बाद प्रवासी पंक्षी आसमान में उड़ गए। प्रवासी पंक्षियों के उड़ते ही गांव के लोगों में मायूसी दौड़ गई। हालांकि सुबह से प्रवासी पक्षियों की आमद का जिक्र लोगों की जुबान पर है। हर कोई अचानक गांव में उनके आने से हैरानी के साथ खुश भी हैं। गांव के लोगों को उम्मीद है कि अब एक बार रुख करने के बाद प्रवासी पंक्षी उनके गांव में आकर फिर खुशी का माहौल पैदा करेंगे। 

A panoramic view of nature was seen in Melaraiganj, a wave of happiness on seeing migratory birds, but in a short time there was despair.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ