ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कारनामा, पथरी के ऑपरेशन के दौरान काट दी लिवर की नस, जिंदगी-मौत से जूझ रही महिला, CM से की शिकायत

 

रिपोर्ट-भोला रावत 


Barabanki News... जिले के देवा ब्लॉक की एक महिला एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रही है। प्राइवेट अस्पताल के नौसिखया डॉक्टर्स ने पथरी के ऑपरेशन के दौरान उसकी लिवर की नस काट दी। इससे महिला की जान के लेने के देने पड़ गए। महिला का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत IGRS के जरिए CM योगी आदित्यनाथ से की है।

   

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवा ब्लॉक के पीरा नगर, पीर नगर उमर की रामवती पत्नी राम नारायण को 28 अप्रैल को कुर्सी थाना क्षेत्र के गौराबाद स्थित साईं हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में पथरी के ऑपारेशन के लिए भर्ती कराया गया था। ऑरेशन के नाम पर महिला के परिजनों से डॉक्टरों ने 35000 रूपये लिए और हॉस्पिटल के नौसिखिया डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन किया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंट रेफर कर दिया। लखनऊ में ट्रामा सेंटर ले जाने पर जांच में जो निकला, उससे घरवालों के होश फाख्ता हो गए। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर्स ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला के लिवर की कोई नस कट गई है। पीड़ित महिला का आज भी इलाज जारी है। पूरे मामले पर पीड़िता के परिजनों ने IGRS के जरिए मुख्यमंत्री से शिकायत की है और दोषी डॉक्टर्स पर कार्वाई की मांग की है। 

Doctors of a private hospital cut the vein of the liver during the operation of stones, the woman is battling life, complains to the CM

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ