Barabanki News... जिले की स्वाट सर्विलांस व सतरिख थाने की संयुक्त टीम ने इलाके में लाखों की लूट से का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस व लूट के 3,30,000 रूपये नगद बरामद कर लिए हैं। हैरानी की बात ये है कि लूट की इस वारदात की साजिश वादी की मुंहबोली बहन ने रची थी।
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के अमेठी कस्बे के मोहल्ला सहजादपुर के प्रदीप कुमार अवस्थी पुत्र स्व0 कृष्ण प्रकाश अवस्थी ने सतरिख थाने पर तहरीर दी थी कि दिनांक 7 जून को वो अपनी मुंहबोली बहन संजना के घर से अपनी जमीन बेचकर रखे गए 3.5 लाख रूपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था कि सिद्धूबाबा चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त रूपये छीन लिए गए, जिसके आधार पर सतरिख थाने पर केस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा उक्त घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये जिसके क्रम में स्वाट सर्विलांस व सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधार पर गुरूवार को उक्त लूट से संबंधित अभियुक्तगण लखनऊ के बीबीड़ी थाना क्षेत्र के बखारी के कल्याण सिंह पुत्र जवाहर लाल रावत, लखनऊ के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के जगनपुरवा गांव की संजना पत्नी अजीत रावत को शेखपुर, लखैचा रोड सतरिख से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल नंबर UP 32 PM 3368 व लूट के 3,30,000 रूपये नगद व एक अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्ता संजना का मायका, अभियुक्त कल्याण के गांव में है। जिसके यहां अभियुक्त कल्याण का आना-जाना है। अभियुक्ता का मुंहबोला भाई प्रदीप कुमार उर्फ अन्नु अवस्थी अपनी जमीन बेचकर 3.5 लाख रूपये अभियुक्ता संजना के घर रखा था जिसको देखकर अभियुक्ता के मन में लालच आ गई। 04 जून को अभियुक्ता संजना ने अभियुक्त कल्याण को फोन के माध्यम से उक्त रूपये के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि जब प्रदीप रूपये लेने मेरे घर आयेगा तो तुम रूपये छीन लेना। अभियुक्ता संजना ने योजना बद्ध तरीके से 7 जून को प्रदीप को रुपये लेने हेतु घर बुलाया और जैसे ही प्रदीप रुपये लेकर वापस गया तुरन्त अभियुक्त कल्याण को फोन करके बता दिया। इसी प्रकार अभियुक्त कल्याण अपने अन्य साथी लवकुश के साथ मिलकर प्रदीप से उक्त रूपये छीन लिए गए। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे है।
0 टिप्पणियाँ