Barabanki News... जिले के सुबेहा थाना में तैनात महिला आरक्षी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला आरक्षी की हत्या उसके साथी ने की थी, क्योंकि मृतका उससे पत्नी का दर्जा चाह रही थी। जबकि आरोपी सिपाही उससे शादी को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर उसने महिला आरक्षी को मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि मसौली थाना क्षेत्र बुधवार सिपाही सुबेहा थाने में तैनात महिला आरक्षी विमलेश पाल का शव मिला था। पुलिस इसे किसी मोटिव से हत्या का मामला कर जांच में लगी थी। गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरक्षी की हत्या उसके साथी इंद्रेश मौर्य ने की थी। पुलिस को उस पर पहले से ही शक था। क्योंकि मृतका ने पहले उस पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था और बाद में 164 के बायम में उसने अपाना बयान बदल दिया था। पुलिस ने आज आरोपी सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के प्राणनाथपुर गांव के इंद्रेश मौर्या को भयारा रोड, प्लाई वुड़ फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गय। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद लोहे की रॉड, मृतका का पर्स व घटना में प्रयुक्त एक अदद वैगनार कार संख्या UP 32 CC 8480 बरामद किया गया।
पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्त की मृतका से दोस्ती वर्ष 2017 में हुई थी। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गयी। इसके बाद मृतका द्वारा अभियुक्त से शादी करने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन अभियुक्त द्वारा शादी से इन्कार कर दिया गया। इसके पश्चात मृतका द्वारा आत्महत्या करने का दबाव बनाया जाने लगा, इसी बीच अभियुक्त की दूसरी जगह शादी तय हो गयी थी। जिस पर मृतका की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। अभियोग पंजीकृत होने पर अभियुक्त द्वारा मृतका से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली गयी। शादी होने के पश्चात 164 सीआरपीसी के बयान के आधार पर द15 मार्च 2024 को अन्तिम रिपोर्ट लगा दी गयी।
इसके पश्चात अभियुक्त उसको अपने साथ पत्नी की तरह रखने से इंकार कर दिया गया। अभियुक्त मृतका से पीछा छुड़ाने के लिये उसकी हत्या की योजना बनाने लगा। अभियुक्त मृतका से बीच-बीच में मिलने हेतु जिले में भी आता रहता था। अभियुक्त द्वारा मृतका से पैसे का लेन देन भी किया गया तथा मृतका के अकाउंट पर बैंक लोन कराकर जिसके पैसे भी ले लिए गए थे। जिसको लेकर भी विवाद व कहासुनी होती थी। अभियुक्त द्वारा मृतका से बातचीत के क्रम में उसकी ड्यूटी व आने जाने के समय के बारे में भी जानकारी कर ली गई थी। 27 जुलाई को अभियुक्त समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देने आया था। शाम करीब 07 बजे दोनों के मध्य पुनः किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई। जिससे अभियुक्त द्वारा लखनऊ स्थित अपने मामा के घर से वैगनार कार संख्या UP 32 CC 8480 लेकर व अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया। अभियुक्त अपनी कार से टेढी पुलिया कुर्सी, देवा होते हुए मसौली थाना क्षेत्र के भयारा पहुंचा। अभियुक्त को पूर्व से ही मृतका की ड्यूटी व आने जाने का समय पता था। उसी समय के अनुसार अभियुक्त भयारा में मृतका के आने का इंतजार करने लगा, मृतका के काफी समय के बाद न आने पर. अभियुक्त रामनगर की ओर बढ़ा तभी दूसरी तरफ से मृतका आती हुई दिखी, अभियुक्त द्वारा मृतका को बिन्दौरा पुल के पास रोककर पी 05-10 मिनट बातचीत की गयी। इसी दौरान मृतका ने अभियुक्त से लघुशंका की बात कहीं और खेत की ओर चली गयी तभी अभियुक्त द्वारा मौका देखकर पीछे से सिर पर लोहे की राड मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या करने के बाद अभियुक्तः रानीगंज तिराहा से त्रिलोकपुर, फतेहपुर, बड्डूपुर, कुर्सी होते हुए पुनः रात करीब 01.00 अपने मामा के घर लखनऊ चला गया। रात्रि में ही अपने मामा के घर से पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए अपने घर जनपद सुल्तानपुर चला गया। अभियुक्त ने बताया की मुझ पर हत्या का शक न हो इसलिये मृतका को कई बार फोन किया। इसके पक्षात अभियुक्त जौनपुर, चला गया वहाँ से घटना के सम्बन्ध में टोह लेने हेतु बाराबंकी आया था, जहाँ से उसकी गिरफ्तारी की गई है।
Cop kills woman cop for refusing to give her wife status
0 टिप्पणियाँ