रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News...पहले की सरकारों ने निंदूरा विकासखंड के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा, बस पांच साल में आपसे वोट लिया। गांधी जी,आंबेडकर और लोहिया के नाम पर सरकारें बनाई गईं, लेकिन क्या कभी उनके विचारों पर अमल किया गया ? या कभी उनके विचारों को जमीन पर लाने के लिए सोचा गया ! यह बीजेपी सरकार है जो आज गरीबों तक पहुंच रही है जोकि हमारा अंत्योदय का लक्ष्य था। उक्त विचार निंदूरा के प्रेरणा महाविद्यालय में प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात करते है। विकसित देश तभी होगा जब यहां का गांव-गांव विकसित होगा बगैर गांव के विकास से ही विकसित देश संभव नहीं। एक दो राजमार्ग बनाने भर से देश विकसित नहीं होगा बल्कि हर गांव में बिजली,सड़क,स्कूल और बच्चों के पोषण की सुविधा हो,तब जाकर गांव के विकास के साथ देश का विकास होगा। इसलिए संपूर्णता अभियान चलाया गया।
पहले की सरकारों में विधायक, सांसद और अधिकारी किसी के पास समय ही नहीं था कि वह गांव गांव जाकर देखे कि लोगो को क्या क्या समस्या है? अधिकारी सुबह 10 बजे से शाय पांच बजे तक ऑफिस में बैठकर चले जाते थे और इसी की उन्हें तनख्वाह दी जाती थी।
पर आज ऐसा नहीं है सभी आपको सड़कों और गांवों में जाते दिखेंगे और आपकी समस्या पता करके सरकार तक पहुंचते है और वहीं योजना तैयार होकर आपतक आती है। आज जो यह सम्मान समारोह हो रहा है आप सबके परिश्रम का परिणाम है।आप सभी ब्लॉक के कर्मचारीगण को बहुत बहुत बधाई।
कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि
मुख्य मंत्री के मार्गदर्शन में और हम सब के अथक प्रयास से नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स में से तीन में सफलता मिली है और हम यहां तक पहुंचे है जो पैरामीटर्स शेष बचे है उन्हें भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य हम करेंगे यह संकल्प लेकर आज यहां से जायेंगे।
ब्लॉक निंदूरा में कामों की श्रृंखला बहुत लंबी है 2017 से आज तक की स्थितियों में बहुत अमूल चूर परिवर्तन हुए है। सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय क्षेत्र को प्राप्त हुआ है यह संपूर्णता अभियान के लिए एक मिल का पत्थर माना जा सकता है और जब बनकर तैयार होगा तो क्षेत्र गरीब बच्चों को शिक्षा मिलेगी। क्षेत्र में सड़कों का तो जाल बिछा है चौड़ीकरण भी काफी हुए है। भद्रास के लोगो ने आजादी के सत्तर साल में काली सड़क नही देखी थी आज चौराहों पर खड़े हो तो सड़के ही सड़के दिखाई देंगी। सभी ने मेहनत कर कुछ प्राप्ति की है अभी रुकना नहीं है निंदूरा को अच्छे से अच्छा ब्लॉक बनाना है।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार आकांक्षी जनपदों को सभी सुविधाओं युक्त बनाया गया था उसी तर्ज पर आकांक्षी ब्लॉक चुने गए हैं आकांक्षी ब्लॉकों में प्राथमिकता रहती है कि कोई भी पद खाली न रहे और अच्छे कार्य के आधार पर अधिकारियों की तैनाती वहां की गई और कार्य योजना तैयार कर नीति आयोग द्वारा निर्धारित 100 से अधिक इंडिकेटर पर कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों ने कुछ इंडिकेटर में बहुत अच्छा कार्य किया है उन्हें सम्मानित करने के लिए आज हम लोग यहां एकत्र हुए हैं।
जो कार्य कभी सोचे नहीं जाते थे कि गांव की महिलाएं करेंगी आज वह कार्य यहां स्टाल के माध्यम से देखने को मिले है इन लोगों ने निश्चित ही बहुत परिश्रम किया है तभी आज इस मुकाम पर पहुंचे है।
जिले के दोनों ब्लॉकों निंदूरा और पूरे डलई को सबसे अच्छा ब्लॉक बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
इन्हें किया गया सम्मानित - सीएम फेलो डॉ अलकमा बानो, बीईओ सुषमा सेंगर,एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से सीएससी अधीक्षक डॉक्टर आर पी वर्मा, एएनएम आशा उपाध्याय, सीमा दुबे ,भवना राय को तथा कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी हरि प्रकाश चौधरी, तकनीकी सहायक रामवीर सिंह ,राम प्रताप यादव , संजय कुमार, अरुण कुमार,आशीष ,प्रतिमा तिवारी,बीटीएम सुशील कुमार अग्निहोत्री, एटीएम आशीष त्रिपाठी ,पारसमणी पांडे,राम मिलन यादव को तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग से सीडीपीओ अरुण कुमार पांडे, मुख्य सेविका सुरभि वर्मा, नीलम चौधरी ,बीरू मिश्रा को उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला प्रभारी मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
इससे पहले मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुरेश राही द्वारा मां शारदा के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हई। जिलाधिकारी ने प्रभु श्री राम का स्मृति देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत की प्रस्तुति दी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अनामिका श्रीवास्तव,ममता देवी शिक्षिकाओं की टीम ने गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा और देखभाल को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसकी मुख्य अतिथि ने प्रशंसा की कहा कि महिलाओं की भागेदारी के बगैर भारत विकसित हो ही नहीं सकता है।
विभिन्न विभागों के स्टालो का किया गया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ,विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, डीएम शशांक त्रिपाठी,एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्वयं सहायता समूह, बाल विकास विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एक जनपद एक उत्पाद,मुख्य मंत्री युवा उद्यमी, द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और जानकारी ली। इसके बाद सभी विभागों द्वारा प्राप्त लक्ष्यों पर चर्चा हुई।प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल की तारीफ की।
इस मौके पर बीडीओ फतेहपुर संतोष सिंह,बीडीओ निंदूरा आलोक वर्मा,एसडीम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विकास श्रीवास्तव प्रबंधक प्रेरणा महाविद्यालय,समस्त सचिव निंदूरा ,एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह,सीडीपीओ अरुण कुमार पाण्डेय ,डीडीओ भूषण कुमार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ