Barabanki News... धान रोपाई के समय किसानों को समय से पर्याप्त मात्रा में खाद मिले, इसकी सुनिश्चितता के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज जिला कृषि अधिकारी के साथ जनपद के विकास खंड देवा फतेहपुर व बंकी अंतर्गत स्थित विभिन्न उर्वरक वितरण केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया। 111 निरीक्षण की शुरुआत विकासखंड देवा अंतर्गत स्थित पावैयाबाद व अन्य इफको केंद्रों से हुई, जहाँ जिलाधिकारी ने केंद्रों पर उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा, वितरण प्रक्रिया,स्टॉक रजिस्टर,भंडारण स्थल आदि का जायज़ा लिया। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से खाद वितरण में पारदर्शिता और किसानों की संतुष्टि सुनिश्चित करने पर बल दिया। अगले चरण में उन्होंने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स), रजौली विकास खंड फतेहपुर का भी निरीक्षण कर समिति की कार्यप्रणाली, उर्वरक वितरण प्रणाली तथा भंडारण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सहकारी समितियों को कृषि सेवा वितरण का प्रमुख केंद्र बताते हुए कहा कि इन संस्थाओं का संचालन पूर्णतः पारदर्शी, समयबद्ध और किसान-हितैषी होना चाहिए।जिलाधिकारी ने विभिन्न केंद्रों पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं, खेती की विधियां और उर्वरक आपूर्ति से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुछ किसानों ने जानकारी दी कि कई बार उर्वरकों के साथ अतिरिक्त वस्तुएं भी दी जाती हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को उनकी सहमति के बिना कोई भी अतिरिक्त वस्तु,सामग्री या किट न दी जाए,ऐसा करना अनुचित और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा।
अंत मे जिलाधिकारी ने विकास खंड बंकी के चन्दौली गांव के एक प्राइवेट खाद विक्रय केंद्र तथा पीसीएफ के खाद गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर, वितरण लॉग भंडारण स्थल आदि का सघन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान सीजन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु गोदामों में पर्याप्त स्टॉक पूर्व से उपलब्ध रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में किसानों को परेशानी न उठानी पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डीएपी, एनपीके, यूरिया सहित अन्य उर्वरकों के प्रकारों और उनके उपयोगिता की विस्तृत जानकारी भी जिला कृषि अधिकारी से प्राप्त की। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम सहित कृषि एवं सहकारिता विभाग के अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
DM visits the ground to know the condition of fertilizer distribution, said – do not give any additional material without the consent of the farmers
0 टिप्पणियाँ