ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: DM का अल्टीमेटम जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं

 

Barabanki News... DM शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में डीएफओ आकाश दीप बधावन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के साथ भूमि अध्याप्ति सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिन तहसीलों में सड़क निर्माण/चौड़ीकरण या अन्य कार्यों हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया गतिमान है उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी मामलों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करें और सुनिश्चित करें कि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग और विद्युत विभाग से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो सम्बंधित विभाग से समन्वय बनाकर तत्काल उसका निराकरण कराए। चिनहट-देवा-कुर्सी मार्ग, टिकैतनगर बाईपास, हैदरगढ़, देवा-फतेहपुर मार्ग, सहित उन सभी स्थानों पर जहाँ पर भूमि अधिग्रहण सम्बंधित कार्य गतिमान है। उसमें अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाए जिससे कार्यो में किसी प्रकार की रुकावट न आने पाए और कार्य समय पर पूरा हो सके। बैठक में उपजिलाधिकारीगण, क्रमशः अनुराग सिंह, श्री राजेश विश्वकर्मा, विवेकशील यादव, आनन्द कुमार तिवारी, अनुराग सिंह, कार्तिकेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत राजबाला सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

DM's ultimatum won't tolerate corruption in land acquisition


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ