ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: सिंचाई विभाग की उदासीनता से नदी बनी रजबहा की टेल, किसानों की जमीन भी बही

 

Barabanki News... सिंचाई विभाग लापरवाही और उदासीनता की वजह से शारदा सहायक नहर से निकली मसौली रजबहा नहर की टेल नदी का रूप लेती जा रही है। बरसात के समय नहर में पानी ज्यादा होने से किसानो की तमाम जमीन भी नदी बन चुकी है। जनप्रतिनिधियों एव ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी सिंचाई विभाग के कानों पर जूं नही रेंग रहा है।

 बताते चलें कि शारदा सहायक बाराबंकी शाखा से निकली 17 किमी लम्बी मसौली रजबहा नहर ग्राम पंचायत नियामतपुर के मजरे बौरकपुरवा स्थित् कल्याणी नदी में गिरती है। नहर का पानी नदी में जाने के लिए गहराई की वजह से टेल के पानी को रोकने के बनाे टेल प्वाइंट से हटकर बहने के कारण हुई कटान से कई किसानों की भूमि नदी में बह गयी है। बरसात के समय पानी की अधिकता से नहर की टेल नदी के रूप मे नजर आती है। यही नहीं बौरकपुरवा गांव जाने वाली पक्की सड़क भी कटने लगी है। समय रहते यदि प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, तो एक न एक दिन पक्की सड़क भी नहर में बहकर नदी में पहुंच जायेगी। 

 वर्षो से नही हुई नहर टेल की सफाई 
नहर विभाग की लापरवाही के कारण मसौली रजबहा की टेल की सफाई न होने से किसान महादेव पुत्र मोहन, धीरज पुत्र सुरेश, सुलोचना पत्नी विक्रम यादव सहित अन्य किसानो के खेत नहर के तेज बहाव के चलते नदी में समा चुके हैं। जिससे किसान काफी चिंतित हैं। ग्राम प्रधान संदीप सिंह ने बताया कि नहर की टेल के दुरुस्तीकरण के लिए तमाम बार लिखित शिकायत कर चुका हूं, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं । नहर विभाग के अवर अभियंता सचिन मौर्य का कहना है कि टेल वाल्व तक नहर विभाग की जिम्मेदारी होती है तथा आगे की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होती है।

Due to the apathy of the irrigation department, the river became the tail of Rajbha, the land of the farmers was also washed away


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ