Barabanki News... शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जा रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। इसी तरह जिले की तहसीलों में उपजिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक जनतादर्शन के तहत सुनवाई की जाती है। जिसमें फरियादी सीधे जिलाधिकारी से या सम्बंधित तहसीलों में उपजिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या/शिकायत सम्बंधी प्रार्थना पत्र दे सकते है जिस पर त्वरित कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। जिलाधिकारी बाराबंकी ने अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि जनता दर्शन में प्राप्त होेने वाली शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
निम्न समस्याओं का हुआ निस्तारण
1. आवेदिका किरण देवी निवासी जसमंडा नवाबगंज द्वारा अपने मृतक पुत्र की मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाए जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसका संज्ञान लेकर आवेदिका से आवश्यक प्रपत्र प्राप्त करने के उपरांत उसके पुत्र की मृत्यु का पंजीकरण करा कर मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित को उपलब्ध करा दिया गया।
2. ब्लाक निंदूरा के निवासी रामकेश द्वारा परिवार रजिस्टर में उनकी पत्नी के नाम का संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा परिवार रजिस्टर में आवेदक की पत्नी का नाम संशोधित करते हुए परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करा दी गई है।
3. पुरुषोत्तम चंद्र आदि बहादुरपुर नवाबगंज द्वारा गाटा संख्या 589 की मेड बंधवाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके क्रम में संबंधित गाटा संख्या की मेडबंदी व चकमार्ग पटाई का कार्य नियमानुसार पूर्ण कर दिया गया है।
Due to the promptness of the DM, public problems are being overcome in Janata Darshan, complex cases are also being solved
0 टिप्पणियाँ