Ayodhya News... राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को अयोध्या जनपद के मसौदा विकासखंड अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र, अमौना का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र की शैक्षिक, पोषण एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
राज्यपाल ने रसोईघर, मिड-डे मील की व्यवस्था, डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत रसोइयों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद कर भोजन की गुणवत्ता, बच्चों को उपलब्ध सुविधाएं और पोषण कार्यक्रमों के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने मिड-डे मील के भोजन को स्वयं चखकर इसकी गुणवत्ता का मूल्यांकन किया तथा खाना बना रही महिलाओं से संवाद किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक उनके समक्ष प्रार्थना, कविताएं, गीत और गिनती प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने बच्चों को अपने करकमलों से फल और चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कक्षा निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पाठ्य-पुस्तकों से पठन-पाठन कराया और डिजिटल शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना कराना, महापुरुषों के जीवन से प्रेरक प्रसंगों की जानकारी देना, योग, खेलकूद एवं नैतिक शिक्षा जैसे विषयों से जोड़ना आवश्यक है, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
His Excellency tasted the mid-day meal and checked the quality, gave important instructions to the teachers
0 टिप्पणियाँ