ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: जिला स्तरीय पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण सम्पन्न

 

Barabanki News.... जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर द्वारा जनपद स्तर पर फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी तथा एनसीईआरटी कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित अकादमिक रिसोर्स पर्सन का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का आयोजन 15 से 19 जुलाई तक आयोजित किया गया।।प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य डॉ राजेश कुमार आर्या एवं बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।

 प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ता आरपी यादव,लालचन्द्र, एसआरजी पद्मजा त्रिपाठी,राहुल शुक्ला के द्वारा शिक्षकों को एफएलएन के अंतर्गत अपनायी जाने वाली शिक्षण विधियों तथा सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग के साथ-साथ पाठ्यक्रम में नवीन रूप से शामिल की गई पाठ्यपुस्तकों के प्रयोग तथा उद्देश्यों पर व्यापक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।।प्रशिक्षण में कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तक वीणा 1 पर समझ एवं कार्य की रणनीति, कक्षा 1 से 3 के बच्चों में मौखिक तर्कशीलता,ब्लेंडिंग और ग्रिड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शब्द पठन, कक्षा 1 से 3 की कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर कार्य के दौरान बच्चों की सहायता,बच्चों को धाराप्रवाह और स्वतंत्र रूप से पढ़ने में सक्षम बनाना,रेमेडियल शिक्षण के लिए विभेदित शिक्षण, समावेशी वातावरण का निर्माण, निपुण भारत के संशोधित कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के लक्ष्य,जीआरआर,4 ब्लॉक्स, प्रक्रियात्मक प्रवाह- क्या, क्यों,कैसे?, स्थानीय मान, हैंड्स ऑन,पीयर लर्निंग, नवीन प्रिंट रिच सामग्री,आइकेएस आदि विभिन्न विषय वस्तुओं पर प्रशिक्षित किया गया। 

जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा ने बताया कि अब ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना है, ताकि वे बच्चों को बेहतर ढंग से सिखा सकें। 

 प्रशिक्षण में बाराबंकी जनपद के 16 ब्लॉकों के 80 एआरपी तथा केआरपी ने प्रतिभाग किया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ