रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल बस चालक ने पास लेकर अपनी बस निकाली, तो दबंग ई-रिक्शे वाले ने फिल्मी स्टाइल में बस का आगे रिक्शा लगाय दिया और गाली-गलौज के बाद बस में बेठे छात्रों की पिटाई कर दी। आरोपियों ने बस सवारों को जान से मारने की धमकी भी दी। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी वहां से भाग निकले। मामले में कई लोगो घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा स्थित एमडी कॉलेज की बस लखनऊ से शिक्षकों व विद्यार्थियों को लेकर कालेज जा रही थी। कुर्सी के अनवारी के पास बस चालक ने ई-रिक्शा से पास लेने के लिए हॉर्न दिया और साइड से बस आगे निकाल ली, इससे नाराज होकर ई रिक्शा चालक ने फिल्मी स्टाइल में बस के आगे ई-रिक्शा खड़ा कर दिया और अपने चार-पांच साथियों को बुलाकर बस चालक से गाली-गलौज करने लगा। बस में बैठे पुरुष और महिला शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बीच-बचाव किया, तो ई-रिक्शा चालक अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर बस में घुस गया। इसके शिक्षकों व छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। इतने में आस-पास मौजूद लोग पहुंचने लगे। जिन्हें देख आरोपित मौके से भाग निकले।आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने जान से मारने व बस को जलाने की भी धमकी दी। ड्राइवर मेंहदी हसन ,दो महिला शिक्षक मंजू वर्मा,कोमल राज और एक पुरुष शिक्षक रोहित मिश्रा व छात्रा को एम्बुलेंस से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में तीन शिक्षकों को गंभीर चोटे आई हैं। घटना से संपूर्ण स्टाफ और विद्यार्थी डरे हुए है। उधर सूचना पर पहुंचे कालेज प्रबंधक पंकज सिंह ने ई-रिक्शा चालक सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कालेज प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
E-rickshaw driver bullied, angry over overtaking bus, beat up teachers and students with colleagues
0 टिप्पणियाँ