ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों को सौंपे मनोनयन पत्र, खुली आंखों से दिखा दिए बड़े-बड़े ख्वाब, थमाए लॉली पॉप

 

Barabanki News... कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत नियुक्त जिला एवं शहर कमेटी के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया, विशिष्ट अतिथि सांसद तनुज पुनिया एवं जिला प्रभारी दिनेश सिंह तथा प्रभारी ममता चौधरी की उपस्थिती में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के साथ लोकसभा के 14 ब्लाक अध्यक्षों को मनोनयन पत्र वितरित करके पदभार सौंपा गया। इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस के सीनीयर नेताओं ने खुली आंखों से बड़े-बड़े ख्वाब दिखा डाले। उन्हें प्रदेश कार्य समिति से लेकर एआईसीसी तक में शामिल कराने के लॉलीपॉप दे डाले।

 पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि संगठन सृजन अभियान रूका नहीं है। यह निरन्तर जारी रहेगा। जो भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी सक्रीयता से कार्य करेगा। उसे उन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिले स्तर से लगाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में समायोजित किया जायेगा। सभी वर्गों की हिस्सेदारी प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार सम्मान वा मान पार्टी में सुनिश्चित किया गया, जिसमें जिला प्रवक्ता 1, कोषाध्यक्ष 1, उपाध्यक्ष 13, महासचिव 17, सचिव 40, सोशल मीडिया प्रभारी 1, के साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी में कुल 34 सदस्यीय शहर कमेटी घोषित की गयी। 111 जिला प्रभारी ममता चौधरी ने कहा कि जिले के एक एक कार्यकर्ता की आवाज ऊपर तक पहुंचायी जायेगी और जहां तक मुझे जानकारी है कि सांसद तनुज पुनिया कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान हैं। 

 इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के सामाजिक न्याय की अवधारणा के अर्न्तगत 60 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक के साथ 20 प्रतिशत महिलाओं को भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

Nomination papers handed over to newly appointed Congress office-bearers, big dreams shown with open eyes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ