Barabanki News... जिले में "Operation Conviction" के तहत चिन्हित नाबालिग से रेप के मामले में अदालत ने अभियुक्त को उम्रकैद और 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। इस तरह नाबालिग रेप पीड़िता को सिर्फ 13 माह में इंसाफ मिला है।
आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पित वियवर्गीय के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए “Operation Conviction” कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधकारी/कर्मचारीगण/पैरोकार द्वारा अदालत में प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना देवा पर नाबालिग से बलात्संग के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमे के अभियुक्त देवा थाना क्षेत्र के पीड़ गांव के अभियुक्त अजय गौतम पुत्र रामखेलावन को संबंधित धाराओं में अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 ने दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व 20,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
ज्ञात हो कि 21 मई 2024 को देवा थाने पर वादी द्वारा अभियुक्त अजय गौतम पुत्र रामखेलावन निवासी के विरुद्ध वादी की नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना देवा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया ।
Operation Conviction' gets justice for minor rape victim in just 13 months, convict gets life imprisonmen
0 टिप्पणियाँ