ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पेट्रोल पम्प पर छापा मारने के नाम पर ठगे 47 हजार रुपये, साइबर सेल वापस दिलाए

 

Barabanki News... जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पेट्रोल पम्प पर छापा मारने का झांसा देने के नाम पर साइबर फ्राड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाने ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण 47,500 रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करा दी है।

 दरअसल साइबर सेल को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें आवेदक नगर कोतवाली क्षेत्र के हरमीत सिंह के साथ फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पेट्रोल पम्प पर छापा मारने के नाम पर 47,500 रूपये का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया। संदर्भित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल/थाना द्वारा तत्काल बैंक/मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड कराकर सम्पूर्ण 47,500 रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

Posing as Income Tax officials, duped of Rs 47,000 on the pretext of raiding petrol pumps, cyber cell got back

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ