Barabanki News... खरीफ फसलों की रोपाई/बुवाई के दृष्टिगत उर्वरकों की उपलब्धता, निर्धारित दर पर बिक्री, टैगिंग आदि की जांच हेतु गठित टीम द्वारा शुक्रवार को छापेमारी के दौरान दो दुकानों पर अनियमितताएं मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि खरीफ फसलों की रोपाई/बुवाई के दृष्टिगत उर्वरकों की उपलब्धता, निर्धारित दर पर बिक्री, टैगिंग आदि की जांच हेतु उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की गठित टीम एवं दिये गये निर्देश के क्रम में शुक्रवार सिरौलीगौसपुर की उप जिलाधिकारी एवं कुर्सी के भूमि सरंक्षण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सिरौलीगौसपुर तहसील के 04 उर्वरक बिक्री केन्द्र मेसर्स संजय खाद भण्डार, वर्मा ट्रेडिंग कम्पनी-महमूदाबाद, मौर्या खाद भण्डार एवं शिव फर्टिलाइजर्स बदोसराय पर छापेमारी की गयी। जांच के दौरान संजय खाद भण्डार एवं वर्मा ट्रेडिंग के अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया तथा शिव फर्टिलाइजर्स बदोसराय के प्रतिष्ठान में पीओएस मशीन न चलने एवं बिक्री/स्टाक रजिस्टर न उपलब्ध कराये जाने के कारण इनका उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निलम्बित किया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि शुक्रवार को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ एवं इफको के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिन समितियों पर उर्वरक 05 मी टन से कम है, वहां प्राथमिकता पर प्रेषित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया। वर्तमान में लगभग सभी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है। समितिवार, समिति खुलने का रोस्टर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार सभी सचिवों को उर्वरक वितरण किये जाने के भी निर्देश दिये गये है। समिति के सचिवों द्वारा समिति पर इसका अंकन भी किया जायेगा, कि किस दिन उनके द्वारा उर्वरक वितरित की जायेगी।
Raids on fertilizer shops, two places found playing, license of one canceled, notice given to the other
0 टिप्पणियाँ