Barabanki News... समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए भाषा की मर्यादा भूल बैठे। उन्होंने प्रधामंत्री को इंदिरा गांधी से बड़ा तानाशाह बताया और साथ ही कहा कि इस सरकार को हटाना ही देश की तीसरी आजादी होगी।
नगर के गांधी भवन में समाजवादी नेता राम सेवक यादव की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मे्ं भाग लेने आए राम गोविंद चौधरी ने बाराबंकी मिरर के साथ खास बाचीत में बीजेपी की तरफ से मनाए जा रहे लोकतंत्र हत्या दिवस के सवाल पर कहा कि ये बात सच है कि आपातकाल के समय हम सब साथ थे, लेकिन आज की तारीख में इंदिरा गांधी से भी बड़ी तानाशाह बीजेपी सरकार हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा से भी बहुत बड़ा तानाशाह इस देश के प्रधानमंत्री हो चुके हैं। इसलिए इस देश में जो 1974 में परिस्थितियां थीं। उससे लाख गुना खतरनाक इस वक्त की परिस्थितियां हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए सभी विचारधारा के लोगों को, सब जात धर्म के लोगों को मिलकर करके इस सरकार को हटाना ही देश की तीसरी आजादी होगी।
प्रदेश के स्कूलों के मर्जर के सवाल पर चौधरी ने कहा कि सरकार को पिछड़े, दलित, गरीब चाहे किसी जात का हो, जो प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल में पढ़ते थे। उनको शिक्षित करने की सरकार की इच्छा नहीं है। क्योंकि वो जानते हैं कि अगर पिछड़े, दलित, गरीब के बच्चे शिक्षित हो जाएंगे, तो वो उनसे सवाल करेंगे और अपना हक मांगेगे। उन्होंने कहा कि इस देश को बरबाद करने में ये सरकार तुली है। स्कूल बंद करने से बच्चे जहां शिक्षा से वंचित होंगे, वहीं युवाओं के लिए रोजगार भी कम होंगे।
Ram Govind Chaudhary, forgetting the dignity of language, called Prime Minister Narendra Modi a bigger dictator than Indira Gandhi, said – by removing the BJP government, there will be a third freedom
0 टिप्पणियाँ