ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: रवि धीमान ने DM को सौंपी धागे से बनी उनकी तस्वीर

 

Barabanki News... जिले के हरख ब्लॉक क्षेत्र के नानमऊ गांव के रवि धीमान ने धागे से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का एक अलौकिक चित्र तैयार किया है। धागे से बनी अपनी तस्वीर देखने के बाद जिलाधिकारी ने चित्रकार रवि की सराहना की। रवि धीमान का कहना है कि वो यह चित्र दस दिन की कड़ी मेहनत करके तैयार कर पाए हैं। 

एक एक धागे को फंसा-फंसाकर यह चित्र तैयार किया गया है। इससे पहले रवि धीमान ने एक बड़ी रंगोली बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। इस अवसर पर असद साजिद, विकास धीमान, उत्तम यादव, अभिषेक सोनी, त्रिकेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Ravi Dhiman submits his photograph made of thread to DM


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ