Barabanki News... सरकार के निर्देश पर स्कूली वाहनों की फिटनेस व अन्य प्रपत्रों की जांच सम्बन्धी निरीक्षण व प्रवर्तन कार्यवाही के लिए अभियान शुरू हो गया। 15 दिवसीय ये अभियान म्ंगलवार से 15 जुलाई तक चलेगा। समस्त विद्यालय के प्रबन्धन / प्रधानाचार्यों से अपील की गई है कि वो अपने वाहनों के प्रपत्र दुरुस्त करा लें।
जिले के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुकला की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में स्कूली वाहनों की फिटनेस व अन्य प्रपत्रों की जांच सम्बन्धी निरीक्षण व प्रवर्तन कार्यवाही हेतु अभियान 01 से 15 जुलाई तक चलाया जाना है। समस्त विद्यालय के प्रबन्धन / प्रधानाचार्यों से अपील है कि अपने-अपने स्कूल में संचालित वाहनों, जिनके प्रपत्र अपूर्ण / स्वस्थता प्रमाण पत्र समाप्त हो चुका है, को किसी भी कार्य दिवस में वाहन को कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। साथ ही अन्य प्रपत्रों को भी वैध रखना सुनिश्चित करें, जिससे प्रवर्तन अभियान के दौरान होने वाली कार्यवाही से बचा जा सके। इस क्रम में आज की कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 06 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
School management should get the vehicles repaired, the campaign will run till July 15, otherwise there will be a challan
0 टिप्पणियाँ