ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

UP News: Synergy University के कैंपस स्थापना की दिशा में अहम पहल

 

Lucknow News... प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से Synergy University के प्रतिनिधिमंडल से वर्चुअल माध्यम (जूम बैठक) के माध्यम से संवाद किया। बैठक में उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने की संभावनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। 

मंत्री उपाध्याय ने प्रतिनिधियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। योगी सरकार ने नीतिगत सुधारों, अधोसंरचना विकास और निवेश-हितैषी वातावरण तैयार करने में अभूतपूर्व प्रगति की है। 

 उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विश्वविद्यालयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने Synergy University के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया कि वे उत्तर प्रदेश आकर अधिकारियों से बैठक करें। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा अपने ही राज्य में उपलब्ध हो, जिससे उन्हें अन्य राज्यों या विदेश जाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की भागीदारी से प्रदेश का शैक्षिक परिदृश्य सशक्त होगा।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल, विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव तथा निदेशक उच्च शिक्षा अमित भारद्वाज सहित जूम बैठक में Synergy University की ओर से अध्यक्ष Synergy Corporation वादिम लोबोव, रेक्टर Synergy University आर्ट्योम इगोरेविच वासिलिएव, निदेशक अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग अनास्तासिया आंद्रेएवना शांशिना, याना व्लादिमिरोवना ओसेवा मुख्य परिचालन अधिकारी अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग, पार्टनर, Synergy Corporation फैसल खान उपस्थित रहे। 

 Synergy Corporation रूस की राजधानी मॉस्को स्थित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जो व्यवसाय, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार एवं उद्यमशीलता जैसे विषयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। यह विश्वविद्यालय Synergy Corporation के अंतर्गत संचालित होता है और विश्व के 60 से अधिक देशों में शैक्षिक सहयोग, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और व्यावसायिक विकास के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।

Synergy University's Campus Initiative


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ