ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: ट्रांस्पोर्टर और गाड़ी मालिक का गठजोड़, लखनऊ से चुराकर माल दूर-दराज में जाकर देते थे बेच, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

 

Barabanki News... जिले के देवा थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 अदद ट्रान्सफार्मर, 03 कुन्तल 10 किलोग्राम तांबे का तार, प्लास्टिक की कटी हुई केबिल व घटना में प्रयुक्त पिकप बरामद की गई है। इस कार्रवाई से लखनऊ के एक गोदाम में हुई चोरी का भी खुलासा हुआ है। 

 दरअसल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई चोरी/लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को देवा पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों देवा थाना क्षेत्र के अड़ौरा गांव के शिवकमल पुत्र रामलखन और सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के पकड़ी शुक्ला गांव के कृष्ण गोपाल पुत्र अरुण कुमार को कुर्सी रोड नहर पुल कस्बा देवा से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1 अदद पिकप वाहन, 4 अदद ट्रान्सफार्मर, 03 कुन्तल 10 किलोग्राम तांबे का तार, प्लास्टिक की कटी हुई केबिल बरामद किया गया। 

 पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्त कृष्ण गोपाल ट्रांसपोर्टर का काम करता है, जिसका ऑफिस लखनऊ के चिनहट में है तथा अभियुक्त शिवकमल, अपना पिकप उसी के माध्यम से भाड़े पर चलाता था, जिससे दोनों के बीच मित्रता हो गई। अभियुक्तगण द्वारा लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बीबीडी के पास स्थित एक गोदाम से ट्रांसफार्मर तथा केबिल चोरी किया गया था एवं उसी केबिल को काटकर तांबे का तार अलग कर तथा केबिल की प्लास्टिक अलग कर उसे दूर-दराज जाकर कबाड़ में बेच दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में भी गोदामों से सामान को चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास एवं अन्य घटनाओं की जानकारी की जा रही है।


The police arrested the two for allegedly stealing goods from Lucknow and selling them in far-flung places

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ