ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

UP News: मनरेगा श्रमिकों के लिए ये रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, 17 तरह के मिलेंगे लाभ

 

Lucknow News... उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा श्रमिकों का नियमानुसार उ०प्र० बिल्डिंग एण्ड अदर कन्स्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड (भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड) (BOCW) पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। BOCW बोर्ड के तहत मिलने वाले लाभ से श्रमिक वंचित न रहें, इसलिए मनरेगा योजना के अतंर्गत जॉबकार्ड धारकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये गये हैं। 

 भवन एवं अन्य सन्निर्माण प्रक्रिया से जुड़े श्रमिकों एवं मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिक को ही उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का हित लाभ देने की कार्यवाही की जा रही है। पंजीकरण के बाद श्रमिकों को सुविधाएं व योजना का लाभ देने की कार्यवाही की जाती है। 

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसाअतंर्गत पात्र से जुड़े प्रत्येक वह श्रमिक जो 90 दिन का कार्य पूर्ण कर चुके हों, उनका BOCW बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराये जाने के निर्देश पूर्व मे ही दिये गये हैं। प्रदेश में 14.47 लाख से ज्यादा मनरेगा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन बोर्ड मे कराया जा चुका है, शेष श्रमिकों का भी रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की योजनाएं श्रमिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए चलाई जा रही हैं। इनमें मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, आवासीय विद्यालय योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना और महात्मा गांधी पेंशन योजना, आपदा राहत सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य श्रमिकों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसके अलावा श्रमिकों की दुर्घटनाजन्य मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता देने का भी प्रावधान है। 

आयुक्त, ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा श्रमिकों का BOCW के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन में कोई लापरवाही न हो, इस हेतु निरंतर समीक्षा भी की जा रही है।

This registration is mandatory for MNREGA workers, 17 types of benefits will be available

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ