ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: धान की रोपाई के दौरान बिजली गिरने से युवक की मौत, गरीब परिवार पर टूटा आफत का पहाड़

 

रिपोर्ट-अमित गुप्ता 


Barabanki News... जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां धान की रोपाई के आकशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में हंगामे का माहौल है। मौके पर स्थानीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया है। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में मंगलवार गांव के ही विजय वर्मा पुत्र रामनाथ खेत में पवन उर्फ धीरेन्द्र अपने भाई और गांव के अन्य नौ मजदूरों के साथ धान की रोपाई करवा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे देखते ही देखते अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पवन कुमार उर्फ धीरेन्द्र और अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पवन कुमार (36) को मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,एसडीएम कार्तिकेय सिंह और तहसीलदार वैशाली अहलावत ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पवन की असमय मृत्यु से परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक पवन के दो बच्चे हैं। दोनों अभी नाबालिग हैं।

Young man dies due to lightning during paddy transplantation, poor farmer suffers a mountain of disaster

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ