ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: ADJ की पुत्री ने रचा इतिहास! जीता स्वर्ण और रजत पदक

 

रिपोर्ट: नितेश मिश्रा 


Barabanki News... होनहार बिरवन के होत चीकने पात, यह कहावत चरितार्थ होती है बाराबंकी जनपद न्यायालय में तैनात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज कृष्ण चंद्र सिंह और उनकी पुत्री कृष्णप्रिया सिंह पर, जनपद की इस युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी ने 8वें एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर न सिर्फ परिवार का बल्कि जनपद का मान भी बढ़ाया है। 

 जनपद की युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी कृष्णप्रिया सिंह ने नेपाल के पोखरा में आयोजित 8वें एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया है,यह चैंपियनशिप 27 से 29 जून तक आयोजित हुई थी। 

 कृष्णप्रिया सिंह बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा हैं,अपनी इस प्रभावशाली सफलता का श्रेय कृष्णप्रिया ने अपने दिवंगत कोच विजेंद्र धानुक, अपनी माता डॉ. सुमन सिंह, और अपने पिता को दिया, कृष्णप्रिया अपने कोच को याद कर भावुक हो उठती है, कहा कि यह दुखद है कि उनकी सफलता देखने के लिए आज उनके कोच जीवित नहीं हैं। 222 दरअसल ताइक्वांडो कोच विजेंद्र धानुक की हाल ही में एक हादसे में मृत्यु हो गई थी, उन्होंने बाराबंकी में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 

डीएम शशांक त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं।
जनपद के संभ्रांत लोगों ने कृष्णप्रिया की इस सफलता पर बधाई दी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धि बाराबंकी के खेल जगत के लिए एक बड़ी प्रेरणा है और यह दिखाती है कि कैसे कड़ी मेहनत और लगन से युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। 

 ADJ कृष्ण चंद्र सिंह को मिल रही बधाईयां
जनपद न्यायालय में तैनात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज कृष्ण चंद्र सिंह का कहना है कि इससे बड़ा गर्व और कोई नहीं हो सकता की एक बेटी की सफलता के लिए उसके पिता को शुभकामनाएं मिल रही हो, उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है उनकी बेटी ने यह लक्ष्य हासिल किया जिससे परिवारी जनों में हर्ष का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ