Barabanki News.... मानसून के मद्देनज़र नगर क्षेत्र में संभावित जलभराव व यातायात अवरोध की समस्याओं की समय रहते रोकथाम एवं समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को नगर पालिका नवाबगंज अंतर्गत संवेदनशील मोहल्लों व प्रमुख चौराहों का स्थलीय गहन निरीक्षण किया।
जलभराव से निपटने की तैयारियों का जायजा
जिलाधिकारी ने मोहारी पुरवा एवं दशहरा बाग खलरिया जैसे उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति अक्सर उत्पन्न होती है। यहां पर नगर पालिका द्वारा स्थापित 6 मीटर व्यास वाले सम्पवेल सह पंप हाउस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान पंप हाउस पूर्ण क्षमता के साथ लगातार संचालित रहें ताकि जल निकासी बाधित न हो। उन्होंने पंप हाउस की कार्यप्रणाली, आपातकालीन संचालन व्यवस्था तथा तकनीकी स्टाफ की उपस्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मोहल्ले में पैदल भ्रमण कर उन्होंने साफ-सफाई, नालों की स्थिति एवं नागरिक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई गलियों की स्थिति पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए जहां कहीं भी खुदाई की गई है, वहां पाइप लाइन डालने के उपरांत तत्काल मरम्मत कार्य कर गलियों को चलने योग्य बनाया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ईओ नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में जलभराव की दृष्टि से 23 संवेदनशील स्थलों की पहचान की जा चुकी है,जिसके लिए नगर पालिका द्वारा मोबाइल पंप सेट सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी कर ली गई है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी चिन्हित स्थलों की निरंतर निगरानी की जाए, और किसी भी स्थिति में जल निकासी में विलंब न हो।
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने शहर में यातायात अवरोध की समस्या की समीक्षा हेतु छाया चौराहा, कमला नेहरू पार्क, एवं आस-पास के क्षेत्रों का भी पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि सड़क पर नालों की सफाई के उपरांत निकले कचरे को हटाया नहीं गया है इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्थानों पर सफाई के उपरांत कचरा तत्काल हटाया जाए, ताकि सड़कों पर व्यवधान उत्पन्न न हो।उन्होंने छाया चौराहे और वेंडिंग जोन सहित आस पास के क्षेत्रों तथा कमला नेहरू पार्क के सौंदरीकरण एवं आकर्षक बनाए जाने पर बल दिया। साथ ही निर्देशित किया कि जाम प्रभावित क्षेत्रों में सड़क किनारे संचालित प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर यातायात सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अरुण कुमार सिंह,डिप्टी कलेक्टर/ओ0सी0 स्थानीय निकाय सुश्री मधुमिता सिंह, नगर पालिका ईओ श्री संजय शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---
0 टिप्पणियाँ