ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: स्कूलों के मर्जर के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

 

Barabanki News... सरकार के ‌द्वारा प्राथमिक वि‌द्यालयों को बन्द किये जाने के विरोध में एवं जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज में हुई घटनाओं की सीबीआई से से जांच कराने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

 आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड० चन्द्रशेखर आजाद सांसद के निर्देश पर ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई है। 

 1. उ०प्र० सरकार के द्वारा 27,965 प्राथमिक वि‌द्यालयों को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 (कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा) के प्रावधानों का उल्लघंन है। 

अतः गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है इसलिए तत्काल ही स्कूल बन्द करने के निर्णय को वापस लिया जाये। 

2. जनपद कौशाम्बी के लॉहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौटा गांव थाना करछना में अ०जा० के व्यक्ति को जिन्दा जलाकर मार देने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने और 29.06.2025 को करछना में पीडित परिवार के आरोपियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा पथराव व लाठी चार्ज एवं मोटर साईकिलों को तोड़ना और जलाना एवं इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम उम्र 25 वर्ष के दलित युवक की मृत्यु हो जाने पर उपरोक्त सभी घटनाओं की सी०बी०आई० द्वारा निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा पौड़ितों को न्याय दिलाया जाये। 


3. गांव इसौटा थाना करछना प्रयागराज में इस प्रकरण में पकड़े गये निर्दोष व्यक्तियों को तत्काल रिहा किया जाये एवं शान्ति व्यवस्था हेतु उचित कदम उठाये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ