ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: प्रशासन का दावा, फर्जी तरीके से किसानों ने रोका ट्रक, मंत्री को बदनाम करने की हुई कोशिश

 

Barabanki News... जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील में किसानों के खाद को ट्रक को रोककर प्रदर्शन करने के मामले पर प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। प्रशासन का दावा है कि ट्रक की खाद दो दुकानों की थी जिसे रात को पहुंचाया नहीं जा सका था। वहीं प्रशासन ने खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री, सतीश चन्द्र शर्मा के दबाव में खाद आपूर्ति कराये जाने के आरोप का भी खंडन किया है। प्रशासन ने कहा कि ये आरोप मंत्री को बदनाम करने के लिए लगाया गया है।

 जिला कृषि अधिकारी रजित राम के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि बदोसराय में कृषकों द्वारा रामनगर विधान सभा की यूरिया दरियाबाद विधान सभा में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के दबाव में आपूर्ति कराये जाने का आरोप लगाते एक ट्रक यूरिया को रोककर हंगामा किया जा रहा है। इसके सम्बन्ध में तत्काल तहसीलदार-सिरौलीगौसपुर एवं प्रभारी निरीक्षक, बदोसराय द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी। इस सम्बन्ध में थोक उर्वरक विक्रेता मेसर्स शिव फर्टिलाइजर्स, बदोसराय द्वारा लिखित रूप से अपना बयान दिया गया कि कल देर रात एक ट्रक यूरिया उनके थोक केन्द्र पर एचयूआरएल कम्पनी से मात्रा 750 बोरी प्राप्त हुई थी, जिसे देर रात होने के कारण उनके द्वारा सम्बन्धित विक्रेता मेसर्स शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी बभनाभारी एवं यादव खाद भण्डार सैफपुर रेलवे क्रासिंग, दरियाबाद को आपूर्ति नहीं किया जा सका था। आज सुबह कुछ अराजक तत्वों द्वारा ट्रक को रोककर फर्जी तरीके से रामनगर विधान सभा की खाद दरियाबाद विधान सभा में खाद्य एवं रसद मंत्री को फर्जी तरीके से बदनाम कर अनावश्यक हंगामा किया गया। विक्रेता द्वारा कृषकों की मांग के क्रम में अपने फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र से यूरिया का वितरण कृषकों में प्रारम्भ किया गया। 
इस सम्बन्ध में विक्रेता को निर्देशित किया गया है कि जो भी उर्वरक वितरण से अवशेष रहे 11 अगस्त को अपनी फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र से कृषकों में वितरण सुनिश्चित करें। थोक उर्वरक विक्रेता मेसर्स शिव फर्टिलाइजर्स, द्वारा कृषकों को सही स्थिति न बताये जाने तथा इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर विक्रेता का उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित करते हुए साक्ष्यों / अभिलेखों सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है, जांच में दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Farmers stopped truck fraudulently, attempt to defame minister, claims administration

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ