Barabanki News... पिछली 10 जुलाई को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल के गेट नम्बर 3 से चोरी हुई आपाची बाईक शुक्रवार की सुबह मसौली थाना क्षेत्र में डबल नहर पटरी से लवारिस हालत मे बरामद हुई।
मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरी गांव में बिंदौरा गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि शारदा सहायक डबल नहर की पटरी पर झाड़ियों के बींच एक सफ़ेद रंग की बाईक पड़ी हुई है। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेते हुए आसपास का जायजा लिया तो नहर मे एक तैरता हुआ हेलमेट भी बरामद हुआ। बरामद बाईक पर पड़े नम्बर यूपी 32 एफ बी 7933 व चेचिस नम्बर मे भिन्नता देख पुलिस ने चेचिस नम्बर से वाहन स्वामी सुनील यादव पुत्र रूपचंद्र निवासी निजामपुर मलहौर ने बताया कि गत 10 जुलाई को लोहिया अस्पताल लखनऊ मे दवा लेने गया था तथा गेट नम्बर 3 पर बाईक खड़ी कर दवा लेकर वापस आया तो बाईक गायब थी बाईक का वास्तविक का नम्बर यूपी 32 जे एल 0534 है 11 जुलाई को बाईक चोरी का मुकदमा थाना विभूतिखण्ड गोमतीनगर मे लिखा गया था। मसौली पुलिस ने बाईक बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ