ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: पोती के प्रेमी ने साथियों के साथ की लूट, प्रेम-प्रसंग का खुलासा ना हो इसलिए बनाया बंधक

 

Barabanki News... जिले की स्वाट/सर्विलांस और टिकैतनगर थाने की संयुक्त टीम ने पिछले दिनों बुजुर्ग दम्पत्ति के घर हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 1 किशोरी को संरक्षण में लेकर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। लूट की ये वारदात वादी की पोती के प्रेमी और उसके साथियों ने अंजाम दी थी। सभी ने वादी को इसलिए बंधक बनाया था कि लोगों को उसके प्रेम संबंधों की जानकारी ना हो।

   

पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रामविलास शुक्ल अपनी पत्नी व पोती के साथ टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सरावगी कस्बे स्थित अपने घर में थे कि 27 जनवरी की रात अज्ञात लोगों द्वारा बाउण्ड्री कूदकर चोरी की नियत से घर में घुसकर, उन्हें बंधक बनाकर घर से नकदी, सामान व 02 मोबाइल फोन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई, जिसके आधार पर थाना टिकैतनगर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 

 पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 फरवरी को घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों महोबा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के बिलवाई गांव के अमन सिंह पुत्र संतोष सिंह हालपता नई दिल्ली के अमराही गांव समता इन्कलेव द्वारका, कानपुर नगर जिले के पनकी थाना क्षेत्र के खाजलपुर दरवेशाबाद के सुधीर यादव पुत्र मौजीलाल हालपता नई दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र के महावीर इन्क्लेव गली नं0- 3, बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के खलीलपुररथ के सादिक पुत्र नूर हसन हालपता गोला डेयरी, द्वारका सेक्टर-10 दिल्ली और बिहार के मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र पंडोल गांव का धीरज राय पुत्र बिन्धेश्वर राय को गिरफ्तार किया गया एवं किशोरी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित 1,470 रूपये नगद, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उपरोक्त मुकदमें में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि रामविलास शुक्ल की पोती व अभियुक्त अमन सिंह की दिल्ली में पढ़ाई के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी तथा दोनों मिलने जुलने लगे थे। रामविलास शुक्ल की पोती विगत वर्ष जुलाई में टिकैतनगर आ गयी तथा यहीं पढ़ने लगी। अभियुक्त अमन सिंह, रामविलास शुक्ल के घर मांगलिक कार्यक्रमों एवं इसके अलावा भी उसकी पोती से मिलने के लिए कई बार आ चुका था। किशोरी घर के ताले की चाभी बाहर रख देती थी। जिसके बारे में अभियुक्त अमन को बता देती थी। घटना वाली रात्रि में अभियुक्त अमन अपने साथियो, सुधीर, सादिक, धीरज के साथ चाभी से ताला खोलकर वादी के घर मे घुसकर किशोरी से बातचीत करने लगा तथा वापस जाने हेतु किराये के लिए किशोरी से पैसों की मांग की, किशोरी ने अपने पास पैसा न होने की बात कहते हुए दादा जी के बक्से में पैसे रखे होने की बात बताई। अभियुक्तगण द्वारा बक्से का ताला तोड़े जाने के दौरान रामविलास शुक्ला जग गये, तभी अभियुक्तगण ने उनके हाथ मुंह बांध दिये व बक्से मे रखे पैसे व एक जोड़ी झुमका व 02 मोबाइल फोन लेकर दिल्ली चले गये। अभियुक्त अमन द्वारा किशोरी के परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी न हो इसलिए उसने किशोरी के दादा रामविलास शुक्ल को बंधक बना दिया, जिससे घटना लूट की प्रतीत हो। अभियुक्त अमन घटना के एक दिन पूर्व तथा घटना कारित करने के बाद 31 जनवरी को भी किशोरी से मिलने टिकैतनगर आया था।

Barabanki News
granddaughter's 
boyfriend 
robbed 
love affair 
companions
hostage 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ