ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: 17-18 जनवरी को वोटर लिस्ट होंगी सार्वजनिक, त्रुटियां की जाएंगी दूर, छूटे नाम भी जुड़ेंगे

 

Barabanki News... निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान–2026 के अंतर्गत 17 एवं 18 जनवरी को जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों (बूथों) पर निर्वाचक नामावली सार्वजनिक की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी निरंकार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त तिथियों को समस्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली नागरिकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराएंगे, जिससे मतदाता अपने नाम, पिता/पति का नाम, आयु एवं पते की जांच कर सकें। 

इस दौरान यदि किसी मतदाता का नाम सूची में छूटा हो, गलत प्रविष्ट हो, स्थान परिवर्तन आवश्यक हो अथवा किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित हो, तो संबंधित मतदाता मौके पर ही निर्धारित प्रारूपों में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इस अवधि में बीएलओ के पास निर्वाचक नामावली से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन प्रपत्र (फॉर्म) उपलब्ध रहेंगे, जिससे नागरिकों को आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

 निर्वाचक नामावली से संबंधित आवश्यक आवेदन प्रपत्र 

 फॉर्म–6 : नवीन मतदाताओं द्वारा नाम सम्मिलित कराने हेतु। 

 फॉर्म–6A : प्रवासी भारतीय नागरिकों द्वारा नाम सम्मिलित कराने हेतु।

 फॉर्म–7 : मृत्यु, स्थानांतरण अथवा अन्य कारणों से नाम विलोपन हेतु। 

 फॉर्म–8 : नाम, पता, आयु में संशोधन एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु।

 उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे 17 एवं 18 जनवरी को अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का अवलोकन अवश्य करें तथा आवश्यकतानुसार आवेदन प्रस्तुत कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करें।साथ ही नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भी ECINET मोबाइल ऐप एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


Voter list to be made public on January 17-18

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ