Barabanki News... बाराबंकी के होनहार छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना आसान होने वाला है। इसके लिए प्रदेश की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ऐतिहासिक पहल की है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जिले के छात्रों के लिए सीयूसीईटी एडमीशन व स्कॉलरशिप पोर्टल लॉन्च किया है। इसमें 50 करोड़ रुपये की छात्रववृत्ति दी जाएगी। इसके लिए उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन करना है और एक टेस्ट के बाद 15 से 100 फीसदी तक उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति गी जाएगी। 111 देश की पहली एआई-ऑगमेंटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के रजिस्ट्रार अजय यादव ने बताया कि हमने 50 करोड़ की सीयूसीईटी स्कॉलरशिप 2026-27 को लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि सीयूसीईटी स्कॉलरशिप ने प्रदेश में अपना एक सफल सत्र पूरा कर लिया है, जिसके तहत पहले ही 2000 छात्र-छात्राओं को करोड़ों की स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बाराबंकी के छात्र सीयूसीईटी पर आवेदन करके एक ऑनलाइन टेस्ट में पास होने के बाद इस स्कॉलरशिप का फायदा ले सकते हैं।
हाइटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक ओरिएंटेड इकोसिस्टम
अजय यादव ने बताया कि सीयू यूपी ने अपने वादे के अनुसार छात्रों के लिए हाइटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक ओरिएंटेड इकोसिस्टम विकसित किया है। रिसर्च स्कॉलर्स और छात्रों के लिए कैंपस में एप्पल विज़न प्रो लैब, एआई-एमएल रिसर्च सेंटर और माइक्रोसॉफ्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी उच्च-स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो प्रैक्टिकल ऐजुकेशन को बढ़ावा देती हैं। यूनिवर्सिटी का मुख्य फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीक और इंडस्ट्री की प्रासंगिकता को शिक्षा के साथ इंटीग्रेट करना है। इसके अलावा, सीयू यूपी ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप एडवांस्ड क्रेडिट और स्किल बेस्ड प्रोग्राम शुरू किए हैं, जो छात्रों को उनके करियर की शुरुआत में ही वैश्विक स्तर पर तैयार करते हैं।
इनोवेशन, स्टार्टअप और महिला सशक्तिकरण की पहल
इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी ने 'कैंपस टैंक' और 'सीयू एआई स्पेस' जैसी अनूठी पहल शुरू की हैं, जो युवा उद्यमियों को सीड फंडिंग, इनक्यूबेशन सपोर्ट और पेटेंट फाइलिंग की सुविधा प्रदान करती हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' द्वारा शुरू किए गए 'कैंपस टैंक' ने पहले ही 6 मिलियन यूएस डॉलर की फंडिंग के साथ 1000 से अधिक स्टार्टअप्स को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शुरू की गई 'नारी योजना' तकनीक और शोध के क्षेत्र में महिलाओं को नए अवसर प्रदान कर रही है।
ग्लोबल एक्सपोज़र और इंटरनेशनल कोलैबोरेशन साझेदारीः
वैश्विक स्तर पर छात्रों को एक्सपोज़र देने के लिए सीयू यूपी ने दुनिया की टॉप रैंक्ड यूनिवर्सिटीज़ के साथ कई एमओयू साइन किए हैं, जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप और संयुक्त शोध के अवसर मिलते हैं साथ ही, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम जैसी 23 टॉप ग्लोबल कंपनियों के साथ एमओयू ने शिक्षा को वास्तविक दुनिया की आवश्यकताओं के अनुरूप बना दिया है। सीयू यूपी का यह विजन न केवल रोजगार क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि सस्टनेबल डेवलपमेंट का समर्थन करते हुए उत्तर प्रदेश के हर वर्ग के युवा को एआई-आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर सीयू यूपी के डॉ. शुभेदु चक्रवर्ती, असिस्टेंट डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) एवं एसोसिएट प्रोफेसर ने सीयूसीईटी पोर्टल लॉन्च करते हुए बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीइटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देती है। इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://cucet.cuchd.in के माध्यम से प्रवेश व स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही सीयूसीईटी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 18002701411 टोल फ्री पर भी संपर्क कर सकते हैं। जिसका लक्ष्य हजारों छात्रों के शैक्षणिक सपनों को साकार करने के साथ ही इसके मध्य आने वाले तमाम आर्थिक बाधाओं का निवारण कर आने वाली पीढ़ी को रोजगार और एआई के क्षेत्र में नए अवसर तलाशने व अपने कौशल को सुधारने का सुलभ अवसर भी देना है। सीयू यूपी की यह पहल उत्तर प्रदेश को डिजिटल और तकनीकी विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होगी।

0 टिप्पणियाँ