ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: महिला दिवस पर दें पिंक टॉयलेट का गिफ्ट, इस समाजिक संस्था ने डीएम को लिखा पत्र

 

Barabanki News... महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों को लेकर हमेशा कार्यरत रहने वाली संस्था जागो री जागो संस्था ने नगर के धनौखर चौराहे से सट्टी बाजार के मध्य महिलाओ के लिए टॉयलेट बनाए जाने की मांग की है। संस्था ने इसके लिए डीएम को ज्ञापन भी दिया है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की मुख्य बाजार, पुलिस लाइन, देवा चौराहा से छाया–पुराना नेबलेट–धनोखर–घंटाघर सटटी बाजार कहलाती है। यहां विभिन्न खरीददारी करने जिले भर से दूर दराज की माताएं/बहनें हजारों की संख्या में आती हैं.लेकिन इनके लिए महिला प्रसाधन की बड़ी असुविधा है और यह सुलभता नहीं होने से इन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले धनोखर चौराहे पर अलाउद्दीन मार्केट और राम सिंह मार्केट में महिला प्रसाधन केंद्र बने थे। जिन्हें नगर पालिका ने तोड़कर अस्तित्वहीन कर दिया जो अब नहीं हैं। 

जागो री जागों संस्था की मांग है कि 8 मार्च को महिला दिवस से पूर्व धनोखर चौराहे से सटटी बाजार क्षेत्रांतर्गत महिला प्रसाधन/पिंक टॉयलेट बनाने की जगह चिन्हित कराकर माताओं/बहनों के लिए प्रसाधन केंद्र की सौगात देने का कष्ट करें। यहां दिन–प्रतिदिन आने वाली हजारों माताएं/बहनें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी।

Barabanki News
pink toilet 
gift 
Women's Day
social organization
letter
DM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ