Barabanki News... बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन (BDCA) की जनरल मीटिंग में क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई अहम फैसले किए गए हैं। BDCA ने घोषणा की है नये कलेंडर अंडर 14,16,19,23 और ओपन वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले में 7 नए क्रिकेट ग्राउंड बनाने पर सहमति हुई है। इसके अलावा जिले में क्रिकेट अकादमी और बाराबंकी प्रीमियर लीग कराने पर भी विचार किया गया है। मीटिंग में BDCA में तीन नए लोगों को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि BDCA की जनरल बॉडी मीटिंग शनिवार को स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित की गई थी। इसमें 2025-26 वर्ष के खेल कैलेंडर पर विस्तार चर्चा की गई। इसके बाद हर वर्ष की तरह अंडर 14,16,19,23 और ओपन वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का सर्व समिति से फैसला लिया गया। इसमें अंदर 14 आयु वर्ग में स्वर्गीय राजीव चौधरी की याद में जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन होने का निर्णय लिया गया। इस बार राजीव चौधरी मेमोरियल टूर्नामेंट अपने पांचवें वर्ष में दाखिल होगा। इसके अलावा अंडर 16 और अंदर-19 आयु का टूर्नामेंट 7 डे पब्लिक स्कूल के नाम से कराया जाएगा। ओपन वर्ग में मनोरमा चतुर्वेदी मेमोरियल ओपन चैंपियनशिप करने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में लॉर्ड बालाजी क्रिकेट लीग का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 19वां चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट T-20 जो की फरवरी माह में आयोजित होता है। इसको भी भाव स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ में स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन भी करने का निर्णय लिया गया है। मीटिंग में BDCA में तीन सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इसमें सुधा वर्मा को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया है। जतिन वर्मा को BDCA को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान किया गया। एक नए सदस्य एजाज अहमद को भी सदस्य पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर BDCA के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग में सर्व समिति से सारे निर्णय लिए गए। वहीं मीटिंग में इस बार जिले में 7 क्रिकेट ग्राउंड में इजाफा करने की भी बात कही गई और एक अकादमी जो कि BDCA के तत्वाधान में अपना कार्य करेगी। उस पर भी विचार किया गया। इस अकादमी में अच्छे कोच और बेहतरीन सुविधाओं को भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संगठन के सहयोग से बनाने की बात की गई।
अभी बजिले में 7 क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से क्रिकेट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें कुछ गांव में फ्लड लाइट्स लगाई जा चुकी है। निरंतर BDCA इस प्रयास में है कि जिले में क्रिकेट का स्तर ऊपर ले जाया जा सके। जिसका नतीजा है कि जिले का एक बच्चा विपरज निगम पिछले आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के नाम रोशन कर रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में फहद अहमद को मेरठ टीम में ₹300000 में शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट अगस्त माह में लखनऊ और कानपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। जिले में निरंतर प्रतिभाओं को बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य दिखाई दे रहा है। मीटिंग में बाराबंकी प्रीमियर लीग को भी आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा हुई ।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, राजेश अरोड़ा बाबू, संरक्षक फवाद किदवई, सचिव डॉ चौधरी अहमद जावेद, जावेद जेठू, शाहब अनवर अल्वी, जतिन चौधरी एवं तमाम सदस्य शामिल हुए।
BDCA calendar released for the next session, there is many good news for cricket lovers, what decisions were taken
0 टिप्पणियाँ