ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: आलू को झुलसा रोग से ऐसे बचाएं किसान!

 

Barabanki News... मौसम में नमी एवं ठंडी बनी रहने के कारण आलू की फसल में झुलसा बीमारी का प्रकोप खत्म करने के लिए कृषि विभाग ने परामर्श जारी किया है। किसान भाई इन परामर्श को अपना कर आलू की फसल को सुरक्षित कर सकते है। 

जिले के कृषि रक्षा अधिकारी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मौसम में नमी एवं ठंडी बनी रहने के कारण आलू की फसल में झुलसा बीमारी का प्रकोप होने की सम्भावना रहती है, ऐसे में फसल के बचाव के लिए फंफूदीनाशक मैन्कोजैब 75 प्रतिशत अथवा जिनेब 75 प्रतिशत, 2 से 2.5 किग्रा0 प्रति हेक्ट0 की दर से 400-500 लीटर पानी में मिलाकर रोग लगने से पहले सुरक्षात्मक छिड़काव करें। फसल में झुलसा लग जाने की दशा में 500 ग्राम कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत 2 किग्रा0 मैकोंजेब 75 प्रतिशत प्रति हेक्ट0 की दर से प्रयोग करें। पाला पड़ने से दलहनी फसलों को नुकसान होता है। फसलों पर पोटाश के 2 प्रतिशत घोल का छिड़काव करने से पाला का असर नहीं होता है। पाले से बचाव के लिए फसलों की हल्की सिचांई करें। सरसों की फसल में माहू का प्रकोप होने पर क्लोरोपाइरीफॉस 20 प्रतिशत, 1.25 लीटर प्रति हे0 की दर से 400-500 लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करें। किसान भाई अपनी फसल की बराबर निगरानी करते रहें। विकास खण्डों में स्थित कृषि रक्षा इकाइयों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध है।

How to protect potatoes from scorch disease!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ